menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, 9/11 हमले से एक साल पहले ओबामा बिन लादेन पर दी थी चेतावनी

Trump Warned about Osama Bin Laden: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नौसेना की 250वीं वर्षगांठ के मौके पर नॉरफोक में दिए गए भाषण में दावा किया कि उन्होंने 11 सितंबर, 2001 के आतंकी हमलों से एक साल पहले ही ओसामा बिन लादेन के बारे में चेतावनी दे दी थी और इसके लिए उन्हें श्रेय मिलना चाहिए.

babli
Edited By: Babli Rautela
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, 9/11 हमले से एक साल पहले ओबामा बिन लादेन पर दी थी चेतावनी
Courtesy: Social Media

Trump Warned about Osama Bin Laden: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को नॉरफॉक में नौसेना के 250वें समारोह के दौरान कहा कि उन्होंने ओसामा बिन लादेन के बारे में अपने लिखे पन्नों में पहले ही चेतावनी दे दी थी. वह भी 9/11 के हमलों से एक साल पहले. ट्रंप ने अपनी दूरदर्शिता का श्रेय लेने से खुद को रोक नहीं पाया और कहा कि मीडिया या इतिहास उन्हें उस श्रेय से वंचित न रखे.

जैसे ही ट्रंप ने कार्यक्रम में उपस्थित नौसेना कर्मियों को संबोधित किया, उन्होंने कहा, 'और इतिहास कभी नहीं भूलेगा कि सील्स ने ही ओसामा बिन लादेन के परिसर में धावा बोला था और उसके सिर में गोली मारी थी, याद है?' उन्होंने आक्रोश के साथ कहा कि उन्होंने अपनी किताब में पहले ही अल-कायदा नेता का जिक्र किया था और लोगों को उस पर नजर रखने की सलाह दी थी.

किताब का हवाला देते हुए मांगे 'श्रेय'

ट्रंप ने अपने भाषण में किताब का जिक्र करते हुए कहा, 'और याद रखिए, मैंने ओसामा बिन लादेन के बारे में ठीक एक साल पहले लिखा था... वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बम विस्फोट करने से पहले. और मैंने कहा था, 'तुम्हें ओसामा बिन लादेन पर नजर रखनी होगी.' और झूठी खबरें मुझे उस बयान से कभी नहीं बचने देतीं, जब तक कि वह सच न हो.'

ट्रंप ने कहा कि उनकी किताब में एक पूरा पन्ना इसी बात को समर्पित है और इसलिए उन्हें कुछ श्रेय मिलना चाहिए, 'इसलिए, हम थोड़ा श्रेय लेंगे, क्योंकि कोई और मुझे श्रेय नहीं देगा. आप पुरानी कहानी जानते हैं, अगर वे आपको श्रेय नहीं देते हैं, तो आप खुद ही ले लीजिए.' प्रवचन के दौरान ट्रंप ने पीट हेगसेथ का नाम भी लिया और बार-बार 'एक साल पहले' होने पर जोर दिया. 

बिन लादेन की मौत और ऑपरेशन नेप्च्यून स्पीयर

ट्रंप के बयानों का ऐतिहासिक सन्दर्भ यह है कि ओसामा बिन लादेन को 2 मई, 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी नौसेना के SEAL टीम ने मार गिराया था. यह ऑपरेशन नेप्च्यून स्पीयर के रूप में जाना जाता है और इसे तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर अंजाम दिया गया था. ट्रंप ने अपने भाषण में भी उस ऑपरेशन का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास इसे याद रखेगा.

यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने ऐसी दावों पर जोर दिया हो. पिछली बार भी उन्होंने ISIS नेता अबू बक्र अल-बगदादी की मौत के बाद कहा था कि उन्होंने संबंधित चेतावनियों को अपनी किताब में शामिल किया था और उन्हें भी श्रेय दिया जाना चाहिए. इस तरह के दावे ट्रंप के सार्वजनिक बयानबाजी के पैटर्न का हिस्सा बन गए हैं, वे बार-बार बताते रहे हैं कि उनकी दूरदर्शिता या तर्कों को रेखांकित किया जाना चाहिए.