रूस के इवानोवो इलाके में एक रूसी An-22 ट्रांसपोर्ट विमान क्रैश हो गया है. अभी जो रिपोर्ट्स आ रही है उसके मुताबिक यह विमान रूसी रक्षा मंत्रालय का था. क्रैश हुए विमान में सात क्रू मेंबर सवार थे.
आपको बता दें कि An-22 दुनिया का सबसे बड़ा टर्बोप्रॉप विमान है. इस विमान हादसे की जानकारी वेस्ती स्टेट टेलीविजन चैनल ने मंगलवार को दी. रूसी मिलिट्री का ये विमान मॉस्को के उत्तर-पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
Russia’s giant An-22 — the world’s largest turboprop — has crashed in Ivanovo region.
Preliminary reports say it belonged to the Defense Ministry and carried 7 crew members. pic.twitter.com/O17TVdQFnE
— KyivPost (@KyivPost) December 9, 2025
एएफपी की रिपोर्ट की मुताबिक रूसी रक्षा मंत्रालय ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मरम्मत का काम पूरा होने के बाद एक टेस्ट फ्लाइट के दौरान विमान क्रैश हो गया. इस हादसे के समय विमान में 7 लोग सवार थे और ये पता नहीं चल पाया कि वह सभी बच पाए हैं या नहीं.
वहीं रूस की स्टेट मीडिया ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया है कि मंगलवार को इवानोवो क्षेत्र में मरम्मत के बाद एक टेस्ट फ्लाइट के दौरान एक AN-22 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान क्रैश हो गया. इसमें आगे बताया गया है कि विमान एक निर्जन इलाके में गिर गया.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान की खोज के लिए तलाशी दल तैनात कर दिए गए हैं और इसी के साथ दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
एयरक्राफ्ट An-22 की बात करें तो इसे पहली बार 1960 के दशक में सर्विस में लाया गया था. इसे आज भी दुनिया का सबसे भारी टर्बोप्रॉप विमान माना जाता है. रूस के डिफेंस सिस्टम में इसका स्थान महत्वपूर्ण है. ये रूस के मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एविएशन फ्लीट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.
इसका इस्तेमाल भारी और बड़े सामान को ले जाने के लिए किया जाता है और इस विमान को इसी तरह डिजाइन किया गया है. इसे काफी पुराना माना जाता है और इसका इस्तेमाल बहुत ही कम हो रहा है.