अमेरिकी सदन ने बुधवार को देश के सबसे लंबे सरकारी शटडाउन को खत्म कर दिया. 43 दिनों की ऐतिहासिक वित्तीय चूक के बाद एक विधेयक पारित कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए भेज दिया गया. इस शटडाउन खत्म होने से एक बार फिर संघीय कर्मचारियों का जीवन ट्रैक पर आएगा.
रिपब्लिकन बहुमत वाले सदन में इस विधेयक को पक्ष में 222 वोट मिले. वहीं विपक्ष में 209 वोट डाले गए. इसी के साथ यह शटडाउन खत्म हो गया और 43 दिनों से रुक हुए जीवन में एक बार फिर से उत्साह आने की उम्मीद जगी है. इस शटडाउन की वजह से देश की सरकारी व्यवस्था पूरी तरह-अस्त हो चुकी थी, हालांकि इस विधेयक के पास होने से कई विभागों को राहत मिलने की उम्मीद है.
व्हाइट हाउस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक हस्ताक्षर समारोह स्थानीय समय रात 9:45 मिनट पर ओवल ऑफिस में होना है. इसी के साथ सरकार एक बार फिर से सुचारु रुप से काम कर सकेगी. इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों को फंड उपलब्ध करना है. जिससे बिना किसी रुकावट के जरूरी सेवाएं चलती रहेगी.
शटडाउन होने की वजह से ट्रंप प्रशासन ने कई संघीय कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था, अब उनकी बर्खास्तगी रद्द होगी. इतना ही नहीं जनवरी तक किसी भी कर्मचारी को नौकरी से हटाया नहीं जाएगा. शटडाउन के खत्म होने के बाद सभी काम फिर से शुरू होंगे और प्रभावित कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाएगा.
ट्रंप सरकार के कृषि विभाग को फंड मिलने से खाद्य सहायता कार्यक्रम चलाया जाता रहेगा, जिससे इसपर निर्भर लोगों को राहत मिलेगी. इसके अलावा 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी जो छुट्टी पर थे, वे भी अब काम पर वापस लौटेंगे. जनवरी तक किसी को भी बर्खास्त नही किया जाएगा. इतना ही हजारों हवाई यातायात नियंत्रक और हवाई अड्डा सुरक्षा कर्मचारियों पिछला सारा वेतन दिया जाएगा.
जिससे की एक बार फिर से सब कुछ वापस ट्रैक पर आ सके. शटडाउन की वजह से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सका है, लेकिन कांग्रेस बजट कार्यालय ने अर्थव्यवस्था में चौदह अरब डॉलर से ज्यादा नुकसान का अनुमान लगाया है. शटडाउन खत्म होने से तत्काल राहत तो मिली लेकिन लंबे मुद्दे सुलझाने बाकी हैं.