'फिलिबस्टर खत्म करो वरना...', अमेरिका में 31 दिनों के शटडाउन ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन; रिपब्लिकन नेताओं से की ये अपील
अमेरिका में 31 दिनों से जारी शटडाउन के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन नेताओं से 'फिलिबस्टर' खत्म करने की अपील की है. उनका कहना है कि डेमोक्रेट्स इस संसदीय प्रक्रिया का दुरुपयोग कर सत्ता का संतुलन बदल सकते हैं. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि विपक्ष सुप्रीम कोर्ट और राज्यों पर नियंत्रण स्थापित करने की योजना बना रहा है.
नई दिल्ली: अमेरिका में जारी 31 दिनों के सरकारी शटडाउन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता बढ़ा दी है. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं से 'फिलिबस्टर' प्रक्रिया को खत्म करने की अपील की है. ट्रंप का कहना है कि अगर डेमोक्रेट्स को मौका मिला, तो वे इस संसदीय प्रक्रिया का अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करेंगे. उनका आरोप है कि डेमोक्रेट्स सुप्रीम कोर्ट पर नियंत्रण करने के साथ-साथ दो नए राज्य और आठ अतिरिक्त इलेक्टोरल वोट जोड़ेंगे.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए कहा, 'याद रखिए, शूमर शटडाउन के बावजूद, डेमोक्रेट्स पहला मौका मिलते ही फिलिबस्टर को खत्म कर देंगे. वे सुप्रीम कोर्ट को अपने पक्ष में करेंगे और दो नए राज्य जोड़कर आठ इलेक्टोरल वोट बढ़ाएंगे. इसलिए कमजोर मत बनो, लड़ो और जीत हासिल करो.' उनके इस बयान ने अमेरिकी राजनीति में नई बहस छेड़ दी है.
ट्रंप का पोस्ट
क्या है फिलिबस्टर?
फिलिबस्टर अमेरिकी संसद की एक प्रक्रिया है, जिसमें विपक्षी सांसद किसी विधेयक पर लंबी बहस कर उसे पारित होने से रोक सकते हैं. इस रणनीति का उद्देश्य बहुमत वाली पार्टी की योजनाओं को रोकना या उनमें देरी करना होता है. अब तक का सबसे लंबा फिलिबस्टर डेमोक्रेट सांसद कोरी बुकर ने दिया था, जिन्होंने अप्रैल 2025 में लगातार 25 घंटे तक भाषण दिया था.
ट्रंप ने क्या दी है चेतावनी?
ट्रंप ने चेतावनी दी है कि डेमोक्रेट्स इस प्रक्रिया को हटाकर सत्ता में आने पर नीतिगत ढांचा पूरी तरह बदल सकते हैं. उन्होंने अपनी पार्टी को आगाह करते हुए कहा कि अगर रिपब्लिकन फिलिबस्टर खत्म नहीं करते, तो डेमोक्रेट्स इसका राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करेंगे. अमेरिका इस समय 31 दिनों से शटडाउन की स्थिति में है, जिससे कई सरकारी विभाग बंद पड़े हैं और लाखों कर्मचारी वेतन के बिना काम कर रहे हैं. शटडाउन के चलते प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जबकि आम नागरिकों को सेवाओं में देरी का सामना करना पड़ रहा है.
सबसे लंबा शटडाउन कब हुआ था?
अमेरिकी इतिहास में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन 35 दिनों का रहा है, जो ट्रंप के ही कार्यकाल के दौरान हुआ था. मौजूदा शटडाउन भी उसी दिशा में बढ़ता दिख रहा है. ट्रंप ने डेमोक्रेट नेता चक शूमर पर निशाना साधते हुए इस संकट को 'शूमर शटडाउन' करार दिया है. उनका कहना है कि डेमोक्रेट्स जानबूझकर राजनीतिक लाभ के लिए इस गतिरोध को बढ़ा रहे हैं.