ग्रीनलैंड पर अमेरिका की नजर, डेनमार्क ने तैनात किए सैनिक, क्या आर्कटिक में शुरू हुआ टैरिफ वॉर?
आर्कटिक क्षेत्र के रणनीतिक द्वीप ग्रीनलैंड पर भू-राजनीतिक तनाव तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताने के बाद, डेनमार्क ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली: आर्कटिक क्षेत्र के रणनीतिक द्वीप ग्रीनलैंड पर भू-राजनीतिक तनाव तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताने के बाद, डेनमार्क ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है. सोमवार शाम को बड़ी संख्या में डेनिश सैनिक ग्रीनलैंड पहुंचने वाले हैं, जिसे वाशिंगटन के बढ़ते दबाव का सीधा जवाब माना जा रहा है.
डेनमार्क के रक्षा मंत्रालय ने टीवी 2 को पुष्टि की है कि ये सैनिक राजधानी नुउक के उत्तर में स्थित कंगेरलुसुआक में उतरेंगे. टीवी 2 के रक्षा संवाददाता एंडर्स लोमहोल्ट ने इस तैनाती को महत्वपूर्ण योगदान बताया है. डेनिश सेना प्रमुख पीटर बॉयसेन भी इस सैन्य दल के साथ यात्रा कर रहे हैं, जो इस कदम की गंभीरता को दर्शाता है. पहले से ही लगभग 200 डेनिश सैनिक ग्रीनलैंड में तैनात थे और अब यह संख्या और बढ़ जाएगी.
ट्रंप का बयान
यह सैन्य तैनाती अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के कुछ ही दिनों बाद हुई है, जिसमें उन्होंने ग्रीनलैंड को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया था. हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा था कि अमेरिका और डेनमार्क के संबंध 'अच्छे' बने हुए हैं.
ग्रीनलैंड ने अमेरिकी बयानबाजी का कड़ा विरोध किया है. ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेन्स फ्रेडरिक नीलसन ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि द्वीप खुद को किसी बाहरी दबाव में नहीं आने देगा और इस तरह के बयानों को अपमानजनक और अस्वीकार्य बताया.
यूरोपीय उपस्थिति और आर्थिक दबाव
रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले सप्ताह फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन और नॉर्वे जैसे कई यूरोपीय देशों के सैन्यकर्मी भी ग्रीनलैंड पहुंच चुके हैं. यह तैनाती मुख्य रूप से डेनमार्क के नेतृत्व वाले 'ऑपरेशन आर्कटिक एंड्योरेंस' अभ्यास से जुड़ी है. इस भू-राजनीतिक खींचतान का असर आर्थिक मोर्चे पर भी दिखा है. 17 जनवरी को ट्रंप ने ग्रीनलैंड से जुड़े तनावों का हवाला देते हुए कई यूरोपीय देशों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की और इसे बढ़ाकर 25% तक करने की संभावना भी जताई.