H-1B और H-4 वीजा पर अमेरिकी दूतावास की कड़ी नजर, जांच और इंटरव्यू में देरी के बीच आया ये अलर्ट
अमेरिका ने H-1B और एच H-4 आवेदकों के लिए सोशल मीडिया जांच बढ़ा दी है. इसके कारण भारत में हजारों इंटरव्यू टल गए हैं और वीजा प्रक्रिया में देरी हो रही है.
नई दिल्ली: अमेरिकी दूतावास ने H-1B और H-4 वीजा आवेदकों के लिए एक अहम अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अब सभी H-1B और H-4 वीजा आवेदकों की ऑनलाइन और सोशल मीडिया जांच को अनिवार्य रूप से बढ़ाया गया है. यह जांच दुनिया भर में सभी देशों के आवेदकों पर लागू होगी.
अमेरिकी दूतावास ने वीजा आवेदकों को सलाह दी है कि वे जितना जल्दी हो सके आवेदन करें और इन वीजा कैटेगरी के लिए अतिरिक्त प्रोसेसिंग समय की उम्मीद करने को कहा है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत में हजारों H-1B वीजा आवेदकों के पहले से तय इंटरव्यू अचानक टाल दिए गए हैं. कई लोगों के इंटरव्यू अब तीन से पांच महीने आगे बढ़ा दिए गए हैं.
अमेरिकी दूतावास ने क्या बताया?
इससे नौकरी के सिलसिले में अमेरिका लौटने की तैयारी कर रहे भारतीयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 15 दिसंबर से विदेश विभाग ने H-1B और H-4 वीजा के लिए ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा को मानक जांच प्रक्रिया का हिस्सा बना दिया है.
क्या है इसका उद्देश्य?
यह कदम H-1B वीजा कार्यक्रम के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है. दूतावास का कहना है कि इसके बावजूद योग्य विदेशी पेशेवरों को नौकरी देने की प्रक्रिया जारी रहेगी. H-1B वीजा अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस वीजा के जरिये कंपनियां कुशल विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करती हैं. भारतीय पेशेवर खासकर आईटी विशेषज्ञ और डॉक्टर एच वन बी वीजा धारकों का एक बड़ा हिस्सा हैं.
नई जांच व्यवस्था के चलते भारत में 15 दिसंबर के बाद तय सभी इंटरव्यू को पुनर्निर्धारित किया गया है. कुछ आवेदकों को मार्च तो कुछ को मई तक की नई तारीखें दी गई हैं. बड़ी संख्या में ऐसे भारतीय पहले ही भारत आ चुके हैं और अब उनके पास अमेरिका लौटने के लिए वैध वीजा नहीं है. इससे उनकी नौकरी और निजी जीवन दोनों पर असर पड़ रहा है.
अमेरिकी दूतावास की ओर से क्या बताया गया?
अमेरिकी दूतावास पहले भी कई बार यह स्पष्ट कर चुका है कि अमेरिकी वीजा कोई अधिकार नहीं बल्कि एक विशेष सुविधा है. दूतावास ने कहा है कि वीजा जारी होने के बाद भी जांच प्रक्रिया जारी रहती है और कानून तोड़ने पर वीजा रद्द किया जा सकता है.
भारत सरकार ने भी संसद में बताया है कि अमेरिका अब हर वीजा आवेदन को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा फैसला मान रहा है. इसके चलते छात्र वीजा के साथ साथ H-1B और H-4 वीजा पर भी कड़ी जांच की जा रही है.
और पढ़ें
- पहले सैन्य समझौता फिर मुनीर को सर्वोच्च सम्मान, आखिर पाकिस्तान पर इतनी मेहरबानी क्यों दिखा रहा सऊदी अरब?
- कौन है मोटालेब सिकदर, छात्र नेता जिसे उस्मान हादी की हत्या के कुछ दिनों बाद बांग्लादेश में मारी गई गोली
- कर्ज पर पल रहे पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन को नहीं मिल रहे खरीदार, असीम मुनीर समर्थित कंपनी ने भी ऐन मौके पर मारी पलटी