menu-icon
India Daily

पहले सैन्य समझौता फिर मुनीर को सर्वोच्च सम्मान, आखिर पाकिस्तान पर इतनी मेहरबानी क्यों दिखा रहा सऊदी अरब?

सऊदी अरब ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान दिया है. पाकिस्तान सेना ने इस बात की जानकारी साझा की है.

Anuj
Edited By: Anuj
Saudi Arabia Awards Its Highest National Honor to Asim Munir

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर सऊदी अरब इन दिनों काफी मेहरबान दिख रहा है. सऊदी अरब ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान दिया है. पाकिस्तान सेना ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह सम्मान दोनों देशों के बीच बढ़ते हुए संबंधों का प्रतीक है. फील्ड मार्शल बनने के बाद मुनीर इस्लामिक देशों के दौरे पर गए, जहां उन्हें सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज ने यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया.

सऊदी अरब ने  मुनीर को दिया सर्वोच्च सम्मान

रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर को सऊदी अरब का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'किंग अब्दुल अजीज मेडल ऑफ द फर्स्ट क्लास' दिया गया है. यह मेडल कुल पांच स्तरों में बांटा गया है- एक्सीलेंस, फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और फॉर्थ क्लास. मुनीर को इसमें द्वितीय स्तर का सम्मान मिला है. इस सम्मान को सऊदी किंग सलमान के निर्देश पर रविवार को मुनीर को प्रदान किया गया.

सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर

मुनीर को यह सम्मान ऐसे समय मिला है, जब कुछ महीने पहले सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ एक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते के तहत दोनों देश सहमत हुए हैं कि अगर किसी एक देश पर हमला होता है, तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा और वे मिलकर इसका मुकाबला करेंगे. इसके अलावा पाकिस्तान ने आवश्यक होने पर अपने परमाणु कार्यक्रम को सऊदी अरब के साथ साझा करने का संकेत भी दिया है.

सऊदी अरब और पाकिस्तान के संबंध

पाकिस्तान में असल शक्ति रखने वाले असीम मुनीर ने अपने पदों में बदलाव कर खुद को और शक्तिशाली बना लिया है. अब वह चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज बन गए हैं. इस पद का गठन विशेष रूप से उनके लिए किया गया है, ताकि थलसेना, नौसेना और वायुसेना के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके. पाकिस्तान सऊदी अरब के साथ अपने आर्थिक, धार्मिक और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करना चाहता है. सऊदी अरब ने पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को कई बार कर्ज देकर सहारा दिया है.

सुरक्षा सहयोग का भरोसा

पाकिस्तान सेना ने कहा कि फील्ड मार्शल मुनीर को दिया गया यह सम्मान 'पाकिस्तान-सऊदी अरब संबंधों की गहराई और क्षेत्रीय तथा वैश्विक शांति के लिए रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने का प्रतीक' है. दोनों देशों के बीच दशकों पुराना रिश्ता है. सऊदी अरब इस्लाम के पवित्र शहर मक्का और मदीना का घर है और पाकिस्तान ने हमेशा अपनी सैन्य क्षमता के बल पर उनके सुरक्षा सहयोग का भरोसा दिया है.

भरोसेमंद साझेदार खोज रहा सऊदी अरब

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दुनियाभर में अपने देश के लिए मजबूत और भरोसेमंद साझेदार खोज रहे हैं. पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार हैं और यह मध्य पूर्व से लेकर दक्षिण एशिया तक सुरक्षा के लिहाज से सऊदी अरब के लिए महत्वपूर्ण साझेदार है. इसलिए पाकिस्तान को यह सम्मान सऊदी अरब की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. फील्ड मार्शल असीम मुनीर को सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान मिलने से दोनों देशों के सैन्य और कूटनीतिक संबंधों में नई मजबूती आई है.