दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, अपने नागरिकों को दी ये सलाह
दिल्ली में लाल किला के पास कार धमाके के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को भारत में सतर्क रहने की हिदायत दी है. उन्होंने इसके लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.
नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम एक कार में हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को हिला दिया. इस हादसे में कम से कम 11 लोग मारे गए और 25 से ज्यादा घायल हो गए. धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं हो चुकी है.
हालांकि, इस घटना के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा सलाह जारी की है. दोनों देशों ने अपने लोगों को दिल्ली में सतर्क रहने और कुछ खास जगहों से दूर रहने की हिदायत दी है.
धमाके की घटना क्या हुई?
सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर रुकती हुई कार में अचानक तेज धमाका हो गया. यह कार धीरे-धीरे चल रही थी और इसमें तीन लोग सवार थे. धमाके से कार पूरी तरह जल गई और आसपास की कई गाड़ियां भी प्रभावित हुईं. इलाका उस समय लोगों से भरा हुआ था, जिसकी वजह से हादसा और गंभीर हो गया.
अमेरिका की सुरक्षा चेतावनी
अमेरिकी दूतावास ने दिल्ली में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया. इसमें कहा गया कि लाल किले और चांदनी चौक के आसपास के इलाकों से दूर रहें. बड़ी भीड़ वाली जगहों पर न जाएं और स्थानीय समाचारों पर नजर रखें. दूतावास ने सलाह दी कि पर्यटक स्थलों, बाजारों, ट्रांसपोर्ट केंद्रों और सार्वजनिक जगहों पर हमेशा सतर्क रहें.
अमेरिका की एडवाइजरी
- लाल किले और चांदनी चौक के आसपास न जाएं.
- भीड़ से बचें.
- स्थानीय मीडिया की खबरें फॉलो करें.
- अपने आसपास की हर गतिविधि पर ध्यान दें.
- पर्यटकों वाली जगहों पर अलर्ट रहें.
आगे की जांच और सतर्कता
पुलिस का कहना है कि कार ह्यूंदै आई20 थी और धमाका चलती कार में हुआ. तीनों सवार लोगों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. जांच सभी संभावनाओं को देख रही है. दोनों देशों की सलाह से साफ है कि दिल्ली जैसे व्यस्त शहरों में फिलहाल अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.