menu-icon
India Daily

यमन के तट पर लाल सागर पर एक जहाज पर ग्रेनेड से हमला, हथियारबंद लोगों ने किया हमला- ब्रिटेन

यूनाइटेड किंगडम समुद्री व्यापार परिचालन केंद्र ने कहा कि जहाज पर मौजूद सशस्त्र सुरक्षा दल ने जवाबी गोलीबारी की है और “स्थिति अभी भी बनी हुई है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
 Gulf of Suez towards the Red Sea
Courtesy: Social Media

लाल सागर में यमन के तट के पास एक जहाज पर सशस्त्र लोगों ने हमला कर दिया. रविवार (6 जुलाई) को ब्रिटिश सैन्य समूह के हवाले से एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि हमलावरों ने बंदूकों से गोलीबारी की और रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड दागे. इस घटना ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव को और उजागर किया है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) सेंटर के अनुसार, जहाज पर तैनात सशस्त्र सुरक्षा दल ने हमलावरों की गोलीबारी का जवाब दिया. यूकेएमटीओ ने बताया, "स्थिति अभी भी चल रही है."

अब तक किसी ने भी नहीं ली हमले की जिम्मेदारी!

इस हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है, लेकिन प्राधिकरण इसकी जांच कर रहे हैं. यह हमला लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर बढ़ते खतरों का हिस्सा है, जो वैश्विक व्यापार और समुद्री सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है. यमन के आसपास के क्षेत्र में पहले भी हूती विद्रोहियों द्वारा जहाजों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं, हालांकि इस मामले में अभी कोई स्पष्ट दावा सामने नहीं आया है. 

क्षेत्र में बढ़ता तनाव

लाल सागर यमन के तट के पास सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहां वैश्विक व्यापार के लिए महत्वपूर्ण शिपिंग लेन हैं. इस क्षेत्र में हाल के वर्षों में हमलों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इस घटना ने एक बार फिर समुद्री सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता पर सवाल खड़े किए हैं.

प्राधिकरणों ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है ताकि इसके पीछे के कारणों और जिम्मेदार पक्षों का पता लगाया जा सके. वैश्विक व्यापार पर इस तरह के हमलों का असर पड़ सकता है, जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से त्वरित कार्रवाई की मांग बढ़ रही है.