AQI

बच्चों को थप्पड़ जड़ते हैं तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान? VIRAL हुआ वीडियो तो उठे सवाल

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वे एक बच्चे को स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 27 दिन पहले का बताया जा रहा है. वे किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, तभी उन्होंने एकदम हैरान कर देने वाली हरकत कर दी.

Social Media
India Daily Live

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगान, सर्वजनिक मंचों पर कुछ न कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं जिसकी वजह से वे ट्रोल होते हैं. चाहे अपने पोते को थप्पड़ जड़ना हो, या इजराइल-हमास जंग में कूद पड़ना हो, हर मोर्चे पर रेचेप तैयप, किसी की नहीं सुनते हैं. अब उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर बुलाए गए बच्चे के साथ कुछ ऐसी हरकत की है, जिसकी वजह से वे ट्रोल हो रहे हैं. 

एर्दोगान सरकार के अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम में रेचेप तैयप अर्दोगान ने शर्मनाक हरकत की है. एर्दोगान, कुछ परिवारों को शहरीकरण के एक कार्यक्रम में घर के मालिकों को उनके घर की चाबियां सौंप रहे थे. तभी दो बच्चे आते हैं, जो उनसे लिपटते हैं. एक बच्चा उनके हाथ पर किस करता है तभी एर्दोगान थप्पड़ जड़ देते हैं.

किस न करने के लिए जड़ा थप्पड़

वायरल वीडियो में दो बच्चों को स्टेज पर बुलाया जाता है. एर्दोगान पहले उन बच्चों के स्वागत में अपना हाथ आगे करते हैं, बच्चे हाथ पर किस करते हैं. बच्चा उनके हाथ पर किस करने से अटकता है. यह तुर्की में सम्मान प्रकट करने का एक तरीका है. एक बच्चा उनमें से आर्दोगान से मिलने से डरता है. एक बच्चा उनके हाथ पर किस करता है और वे उसे पैसे देते हैं. एक बच्चे को वे थप्पड़ जड़ देते हैं.

एर्दोगान के वीडियो पर भड़के लोग

उनके इस वीडियो पर जमकर हंगामा हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि एर्दोगान ने बच्चे को थप्पड़ जड़ा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि किसी राष्ट्रीय स्तर के नेता का यह व्यवहार बेहद बुरा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि एर्दोगान दुलार कर रहे हैं, थप्पड़ नहीं मार रहे हैं. 

पोते को भी जड़ चुके हैं थप्पड़

रेचेप तैय्यप अर्दोगान का यह पहला वीडियो नहीं है. वे बीते साल भी इसी तरह के एक वीडियो को लेकर ट्रोल हो चुके हैं. उन्होंने अपने पोते को इसी अंदाज में थप्पड़ मारा था, जिस पर हंगामा बरपा था. लोग अब उनकी तस्वीरें और वीडियोज लगा रहे हैं, जिसमें वे अतरंगी हरकतें करते नजर आ रहे हैं.   

गाजा-हमास वार में भी कूद चुके हैं रेचेप 

रविवार को एर्दोगान का अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, वह वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में एर्दोगान ये कहते नजर आ रहे हैं कि इजराइल हमास की जंग में तुर्की के दखल देने की बात कही थी. उन्होंने इसकी तुलना लीबिया और काराबाख में तुर्की के एक्शन जोड़कर की थी. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि लग रहा है कि अब उन पर उम्र का असर पड़ रहा है और वे ऐसी बहकी-बहकी हरकतें कर रहे हैं.