गुरुवार को दोपहर 3:46 बजे तुर्की में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी जानकारी स्वतंत्र वैज्ञानिक संगठन EMSC ने दी. भूकंप का केंद्र कुलु से 14 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. इस भूकंप के झटके तुर्की की राजधानी अंकारा में भी जोरदार तरीके से महसूस किए गए. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल सूचना नहीं मिली है.
बुधवार को ग्रीस में आया था 6.1 तीव्रता का भूकंप
यह भूकंप ग्रीस के फ्राय क्षेत्र में बुधवार तड़के आए 6.1 तीव्रता के भूकंप के बाद हुआ. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, वह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 1:51 बजे 78 किलोमीटर की गहराई पर आया था. इसके झटके मिस्र के काहिरा, इजरायल, लेबनान, तुर्की और जॉर्डन तक महसूस किए गए. क्षेत्र में लगातार भूकंपीय गतिविधियों ने चिंता बढ़ा दी है.
CCTV footage of 5.2 Earthquake felt in Konya, Turkey pic.twitter.com/w4QIiYFnVu
— Disasters Daily (@DisastersAndI) May 15, 2025
साल 2023 में तुर्की-सुरिया में आए थे विनाशकारी भूकंप
फरवरी 2023 में तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंपों ने भारी तबाही मचाई थी. पहला भूकंप 7.8 तीव्रता का था, जिसके बाद 7.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया. इसके साथ कई शक्तिशाली आफ्टरशॉक्स ने इमारतों को ध्वस्त कर दिया. इस आपदा में तुर्की में 59,000 और सीरिया में 8,000 लोगों की जान गई थी.
सरकार ने की किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
हालांकि इस बार भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन यह क्षेत्र की भूकंपीय संवेदनशीलता को रेखांकित करता है. विशेषज्ञों का कहना है कि नागरिकों को भूकंपरोधी उपायों और आपातकालीन तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए. तुर्की सरकार स्थिति पर नजर रख रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.