'...तो ईरान को मिटा देंगे', हत्या की धमकी पर ट्रंप की चेतावनी, जानें क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी हत्या होती है और उसमें ईरान की भूमिका पाई गई, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह नष्ट कर देगा. इस बयान से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.

ani
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: अमेरिका और ईरान के बीच पहले से तनावपूर्ण रिश्तों में एक बार फिर तीखापन आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से बेहद कड़ा बयान देते हुए कहा है कि यदि उनकी हत्या हुई और इसके पीछे ईरान का हाथ साबित हुआ, तो उसका अस्तित्व मिटा दिया जाएगा. एक टीवी इंटरव्यू में दिए गए इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. ट्रंप के इस रुख पर ईरान की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

ट्रंप का कड़ा और साफ संदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं. उनके शब्दों में, अगर उनके साथ कुछ भी होता है और इसमें ईरान की संलिप्तता पाई जाती है, तो अमेरिका निर्णायक कार्रवाई करेगा. ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यह चेतावनी किसी सामान्य राजनीतिक बयान का हिस्सा नहीं, बल्कि एक विशेष निर्देश से जुड़ी हुई है.

हत्या की आशंका से जुड़ा बयान

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि उनके निर्देश खास तौर पर किसी संभावित हत्या प्रयास की स्थिति के लिए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी भी घटना को अमेरिका बर्दाश्त नहीं करेगा. ट्रंप पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं, जिनमें उन्होंने साफ किया था कि यदि ईरान ने ऐसा कदम उठाया, तो उसका परिणाम विनाशकारी होगा.

ईरान की तीखी प्रतिक्रिया

ट्रंप के बयान के बाद ईरान की ओर से भी सख्त प्रतिक्रिया आई. ईरानी सशस्त्र बलों की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि यदि उनके सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई हुई, तो उसका जवाब बेहद कठोर होगा. ईरान ने चेतावनी दी कि किसी भी हमले की कीमत बहुत भारी पड़ेगी.

पहले भी दे चुके हैं ऐसी चेतावनी

फरवरी में भी ट्रंप ने इसी तरह का बयान दिया था, जब उन्होंने ईरान पर 'मैक्सीमम प्रेशर' नीति को फिर से लागू करने का आदेश दिया था. उस समय उन्होंने कहा था कि अगर उनकी हत्या की गई, तो ईरान को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. ट्रंप ने दावा किया कि इस संबंध में उनके निर्देश पहले से दर्ज हैं.

क्या हैं इसके राजनीतिक और संवैधानिक पहलू

अमेरिकी संविधान के अनुसार, यदि किसी कारणवश राष्ट्रपति की हत्या होती है, तो उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सत्ता संभालेंगे. हालांकि, संवैधानिक रूप से वे ट्रंप द्वारा दिए गए किसी भी व्यक्तिगत निर्देश को मानने के लिए बाध्य नहीं होंगे. इसके बावजूद, ट्रंप के बयान ने वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी है और मध्य पूर्व में अस्थिरता की आशंका को और गहरा कर दिया है.