ट्रंप के पहले साल में सत्ता, सियासत और सरप्राइज की तस्वीरें
बेटे के साथ ओवल पहुंचे मस्क
फरवरी में टेक उद्यमी एलोन मस्क अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ ओवल ऑफिस पहुंचे. उस वक्त मस्क को ट्रंप का करीबी माना जाता था और यह मुलाकात निजी रिश्तों और सत्ता के मेल की तस्वीर बन गई.
ब्रिटेन से आई दोस्ती
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर जब ओवल ऑफिस आए, तो माहौल अपेक्षा से कहीं ज्यादा सौहार्दपूर्ण रहा. एक खास तोहफे ने ट्रंप को खासा प्रभावित किया और यह मुलाकात तनाव की जगह गर्मजोशी के लिए याद की गई.
ज़ेलेंस्की के साथ तीखी बहस
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बैठक बेहद तनावपूर्ण रही. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और ट्रंप ने कूटनीति की बात की, जबकि ज़ेलेंस्की ने रूस के वादों पर भरोसा न करने का तर्क दिया. यह पल यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी रुख की जटिलता दिखाता है.
व्हिटमर की वायरल तस्वीर
मिशिगन की डेमोक्रेटिक गवर्नर ग्रेटा व्हिटमर अचानक ओवल ऑफिस बुलाए जाने से असहज दिखीं. उनके चेहरे के सामने फोल्डर पकड़े तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
कनाडा पर मज़ाक, विवाद गहराया
कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ मुलाकात में ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की टिप्पणी दोहराई और सीमा को “कृत्रिम रेखा” बताया, जिससे राजनीतिक हलचल मच गई.
दक्षिण अफ्रीका पर हमला
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के सामने ट्रंप ने उनके देश में कथित हिंसा से जुड़ा वीडियो चलवाया. यह असहज क्षण कूटनीतिक शिष्टाचार से हटकर था.
नवंबर की बड़ी मुलाकातें
नवंबर में सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अलशारा और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का व्हाइट हाउस दौरा हुआ. खासतौर पर बिन सलमान की यात्रा 2018 के बाद पहली थी, जिसने वैश्विक ध्यान खींचा.
दोस्ती जहां दुश्मनी की उम्मीद थी
न्यूयॉर्क के मेयरइलेक्ट ज़ोहरान ममदानी के साथ ट्रंप का व्यवहार हैरान करने वाला रहा. पहले मज़ाक उड़ाने वाले ट्रंप, इस मुलाकात में काफी दोस्ताना दिखे.
कैमरों से दूर नोबेल का पल
जनवरी में वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार सौंपा. यह मुलाकात कैमरों से दूर रही, लेकिन जारी तस्वीर ने इसे ऐतिहासिक बना दिया.