menu-icon
India Daily

ट्रंप ने परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच कराया सीजफायर! क्रिप्टो डील को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

पाकिस्तान ने 26 अप्रैल, 2025 को वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLF) के साथ एक ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ पर हस्ताक्षर किया. यह समझौता पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल (PCC) के साथ किया गया, जिसे मार्च 2025 में स्थापित किया गया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
donald trump
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान ने हाल ही में एक क्रिप्टोकरेंसी कंपनी, वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLF) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार की 60% हिस्सेदारी है. यह समझौता ऐसे समय में हुआ है, जब भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. इस डील ने न केवल क्षेत्रीय, बल्कि वैश्विक स्तर पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप ने अपने परिवार के व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच कथित मध्यस्थता की कोशिश की? 

पाकिस्तान ने 26 अप्रैल, 2025 को वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLF) के साथ एक ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ पर हस्ताक्षर किया. यह समझौता पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल (PCC) के साथ किया गया, जिसे मार्च 2025 में स्थापित किया गया था. इस समझौते का उद्देश्य पाकिस्तान में ब्लॉकचेन तकनीक, स्टेबलकॉइन को अपनाने, और डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) को बढ़ावा देना है. WLF की एक प्रतिनिधि मंडली, जिसमें जैकरी फोल्कमैन, चेज हेर्रो, और ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बेटे जैकरी विटकॉफ शामिल थे, ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. 

पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल ने बाइनेंस के संस्थापक चांगपेंग झाओ (CZ) को अप्रैल 2025 में अपना सलाहकार नियुक्त किया था. झाओ, जिन्हें क्रिप्टो जगत में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व माना जाता है, ने 2024 में अमेरिका में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में चार महीने की सजा काटी थी. इसके बावजूद, उनकी नियुक्ति और WLF के साथ यह समझौता पाकिस्तान की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है कि वह दक्षिण एशिया का क्रिप्टो हब बनना चाहता है. 2024 के चेनालिसिस डेटा के अनुसार, पाकिस्तान क्रिप्टो अपनाने में विश्व में नौवें स्थान पर है, जहां 2.5 करोड़ उपयोगकर्ता और 300 अरब डॉलर का वार्षिक लेनदेन है. काउंसिल के सीईओ बिलाल बिन साकिब ने भारत के 30% क्रिप्टो टैक्स की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक उदार नीति अपनाएगा.

भारत-पाक तनाव और समझौते का समय

यह समझौता ऐसे समय में हुआ है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. भारत ने दावा किया कि तीन में से दो हमलावर पाकिस्तानी थे, जिसे पाकिस्तान ने खारिज कर दिया. इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों और सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाया. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के हमले सटीक और प्रभावी थे, जिससे पाकिस्तान को “स्पष्ट नुकसान” हुआ.

डोनाल्ड ट्रंप का भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का दावा

इस तनाव के बीच, WLF का पाकिस्तान के साथ समझौता और डोनाल्ड ट्रंप का भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का दावा कई सवाल उठाता है. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने 10 मई, 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम में मध्यस्थता की, लेकिन भारत ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत का नतीजा था.