menu-icon
India Daily

रूस में पुल ढहने से पटरी से उतरी ट्रेन, हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत

रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में एक पुल ढह जाने से एक यात्री रेलगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसमें चालक सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Russia
Courtesy: Social Media

रूस के पश्चिमी ब्रांस्क  क्षेत्र में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. शनिवार देर रात एक पुल ढहने के बाद एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर गई जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए.यह ट्रेन मॉस्को से क्लिमोव जा रही थी जब यह विगोनिचस्की जिले में पटरी से उतर गई.

अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना “परिवहन कार्यों में अवैध हस्तक्षेप” के कारण हुई, लेकिन उन्होंने आगे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने टेलीग्राम पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं. रूस के आपातकालीन मंत्रालय के अनुसार, यह दुर्घटना संघीय राजमार्ग के पास हुई.

ट्रेन का ड्राइवर की भी मौत

रूसी राज्य समाचार एजेंसियों RIA और TASS ने बताया कि मृतकों में ट्रेन का ड्राइवर भी शामिल है. स्वतंत्र टेलीग्राम चैनल बाज़ा और शॉट ने दावा किया कि पुल को जानबूझकर उड़ाया गया हो सकता है, हालांकि इन रिपोर्टों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है. यूक्रेनी अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

बोगियां टूटी

सरकारी एजेंसियों द्वारा घटनास्थल से साझा की गई तस्वीरों में यात्री ट्रेन की बोगियां टूटी हुई और ढहे हुए पुल से कंक्रीट के टुकड़ों के बीच बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे अतिरिक्त वीडियो में ऐसा प्रतीत होता है कि ये उन वाहनों के अंदर से रिकॉर्ड किए गए हैं जो पुल को पार करने से बाल-बाल बचे थे लेकिन पुल ढह गया.

तीन वर्ष पहले रूस द्वारा यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू होने के बाद से ब्रांस्क सहित इसके सीमावर्ती क्षेत्रों में बार-बार ड्रोन हमले, तोड़फोड़ के प्रयास और सीमा पार से गोलाबारी देखी गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांति समझौते तक पहुंचने में मास्को और कीव दोनों से सहयोग करने का आग्रह किया है, जबकि रूस ने अगले सप्ताह इस्तांबुल में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ आमने-सामने की दूसरी वार्ता आयोजित करने का सुझाव दिया है.