हांगकांग में हाई राइज बिल्डिंग में भीषण आग का तांडव, 13 लोग जलकर मरे, वीडियो में देखें खौफनाक नजारा
ताई पो जिले में एक बड़े हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग से 13 लोगों की मौत हो गई. आग कई इमारतों में फैल गई और करीब 700 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्थायी शेल्टरों में पहुंचाया गया.
हांगकांग: ताई पो जिले में एक बड़े हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग से 13 लोगों की मौत हो गई. आग कई इमारतों में फैल गई और करीब 700 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्थायी शेल्टरों में पहुंचाया गया.
बुजुर्गों के फंसे होने की आशंका
ताई पो जिला परिषद के सदस्य लो हिउ-फंग ने बताया कि फंसे हुए लोगों में अधिकतर बुजुर्ग थे. कई बुजुर्ग तेज धुएं और सीमित गतिशीलता के कारण बाहर नहीं निकल पाए. नौ लोग मौके पर मृत मिले, जबकि चार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दमकलकर्मियों और आपातकालीन टीमों ने मिलकर लगभग 700 लोगों को सुरक्षित निकाला. उन्हें पास के सामुदायिक केंद्रों और अस्थायी राहत शिविरों में भेजा गया. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर लगातार उपचार में लगे रहे. अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की पहचान प्रक्रिया जारी है.
बांस के मचान पर उठे सवाल
हांगकांग में इमारतों के निर्माण और मरम्मत में बांस के मचान का उपयोग आम है. लेकिन इस हादसे ने इसकी सुरक्षा पर फिर से चिंता बढ़ा दी है. सरकार पहले ही सार्वजनिक परियोजनाओं में इसे हटाने की योजना की घोषणा कर चुकी है. आग के बाद इस दिशा में कदम और तेज होने की उम्मीद है.
और पढ़ें
- अदियाला जेल में इमरान खान का कत्ल! बहनों के साथ बर्बरता...पाकिस्तान में सेना का दमन, उग्र हुए विरोध प्रदर्शन
- 'प्रदूषण ने मेरे बच्चे को..., क्या हम इसके लिए टैक्स भर रहे हैं', वीडियो शेयर कर दिल्ली की मां ने बयां किया दर्द
- पाकिस्तान के नियंत्रण वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में सड़कों पर उतरे लोग, भेदभाव के खिलाफ खोला मोर्चा