Peru Fire: एक घर में लगी आग फिर धीरे-धीरे ढलान की वजह से 40 घरों तक फैला, देखें वीडियो
Peru Fire: पेरू में एक दर्दनाक हादसे की वजह से एक दर्जन से भी ज्यादा परिवार बेघर हो गए. दरअसल, एक छोटे सा आग पूरे इलाके में फैल गया और लगभग 40 घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए.
Peru Fire: पेरू के दक्षिणी लीमा जिले में एक दर्दनाक हादसे ने कई लोगों का सब कुछ खत्म कर दिया. मिल रही जानकारी के मुताबिक जिले के सैन जुआन डे मिराफ्लोरेस के पैम्प्लोना अल्टा इलाके में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 20 से भी ज्यादा घर जलकर पुरी तरह खाक हो गई है. जिसके कारण दर्जन भर से ज्यादा परिवार घर से बाहर रहने को मजबूर हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 11 अक्टूबर को आग विरजेन डेल ब्यून पासो इलाके में एवेनिडा एल सेंटेनारियो के पास लगी. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि एक घर में आग लगने के बाद धीरे-धीरे पहाड़ी से नीचे की ओर आग फैल गई . लगातार कई घरों में धमाके की आवाज सुनाई दी.
शहर में कोड 3 आपातकाल घोषित
इस हादसे के बारे में मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि देखते ही देखते कुछ मिनटों के भीतर लगभग 40 घरों तक पहुंच चुका था. जिसमें से 20 घर बुरी तरह से जल कर खाक हो गया. पेरू के सामान्य अग्निशमन विभाग की कम से कम 15 से 20 इकाइयों के अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. आग को 'कोड 3 आपातकाल' घोषित किया गया, जो एक उच्च जोखिम वाली स्थिति का संकेत देता है. घटना के दौरान विस्फोटों की आवाजे सुनी गईं, संभवतः पास के पटाखों के भंडारण क्षेत्र से, जिससे अग्निशमन कार्य और भी मुश्किल हो गया. घने धुएं और गिरते मलबे के कारण निवासियों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा, जबकि अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पानी के टैंकर मंगवाए.
हताहत की कोई खबर नहीं
इस हादसे में अबतक किसी के घायल होने या मरने का कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं घायल परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और उनकी देखभाल भी की जा रही है. आवाज और धुएं की वजह से लोगों में थोड़ी अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन अब सभी के हालात सामान्य बताए जा रहे है. स्थानीय अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. आपातकालीन टीमें इलाके की निगरानी कर रही हैं जिससे की यह सुनिश्चित किया जा सके कि आग ढलान की वजह से और आगे की ओर ना बढ़ सके.
और पढ़ें
- Egypt Qatar Accident: मिस्र में गाजा युद्धविराम शिखर सम्मेलन के निकट कार दुर्घटना में 3 कतरी राजनयिकों की मौत
- Pakistan Afghanistan Airstrike: तालिबान के पलटवार से दहला पाकिस्तान, 12 पाक सैनिकों की मौत, बॉर्डर की कई चौकियों पर अफगानी सेना ने किया कब्जा
- जो बाइडेन को हुई दुनिया की सहसे घातक बीमारी, हड्डियों तक फैला प्रोस्टेट कैंसर, रेडिएशन थेरेपी शुरू