menu-icon
India Daily

इजरायल के जंगलों में लगी अब तक की सबसे बड़ी आग, यरुशलम से निकाले गए लोग

सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों में मुख्य रूट 1 जेरूसलम से तेल अवीव हाईवे पर आग जलती हुई दिखाई दे रही है और आस-पास की पहाड़ियों पर घना धुआं उठ रहा है. कई लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर आग से दूर भागते हुए देखे गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Wildfires Rage Outside Jerusalem
Courtesy: Social Media

यरुशलम के बाहरी इलाकों में लगी भीषण आग ने इज़रायली अधिकारियों को महज़ 24 घंटों में हज़ारों निवासियों को निकालने पर मजबूर कर दिया. देश ने आग से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है. अब तक कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी के मरने की कोई खबर नहीं है. यह भीषण आग इजरायल के शहीद सैनिकों की स्मृति दिवस के दिन लगी.

सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों में मुख्य रूट 1 जेरूसलम से तेल अवीव हाईवे पर आग जलती हुई दिखाई दे रही है और आस-पास की पहाड़ियों पर घना धुआं उठ रहा है. कई लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर आग से दूर भागते हुए देखे गए.

इजरायली मीडिया के अनुसार, 160 से ज़्यादा बचाव और अग्निशमन दल आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. कई विमान और हेलीकॉप्टर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं  हालांकि, शुष्क मौसम और तेज़ हवाओं के कारण मुश्किलें आ रही हैं.

इज़रायली अग्निशमन सेवाओं ने एक बायान में इस आग को इज़रायल में "अब तक की सबसे बड़ी" आग बताया और कहा कि जिन क्षेत्रों में आग लगी है, वहां को जंगलों में जाने के लिए मना किया गया है.  रूट 1 सहित कई सड़कें, जहाँ आग लगी थी, को भी बंद कर दिया गया है.

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, फ्राइडमैन ने कहा कि आग और भी भयावह हो सकती है, क्योंकि हवा की गति बढ़कर 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे (56-62 मील प्रति घंटे) तक पहुंचने की उम्मीद है. इज़रायली वायु सेना ने कथित तौर पर सी-130जे सुपर हरक्यूलिस भारी परिवहन विमानों को तैनात किया है  जो 18,000 लीटर तक अग्निशमन सामग्री ले जा सकते हैं.  आग में लगभग 3,000 एकड़ भूमि जल गई.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि जंगल की आग यरूशलेम तक पहुंच सकती है. उन्होंने अपने ऑफिस से जारी एक वीडियो में कहा कि पश्चिमी हवा आग को यरूशलेम के बाहरी इलाकों की ओर ला रही है और यहां तक ​​कि शहर के अंदर भी धकेल सकती है. इजराइल ने भीषण जंगली आग से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहायता की अपील की है.