पाकिस्तानी व्यक्ति ने दिखाई अपनी घटिया मानसिकता, दुबई एयर शो में तेजस क्रैश का वीडियो बनाकर उड़ाया मजाक

दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट डेमो फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया जिसमें पायलट की मौत हो गई. वीडियो बनाने वाले पाकिस्तानी युवक की हंसी ने लोगों में नाराजगी पैदा की है.

@umashankarsingh x account
Km Jaya

नई दिल्ली: दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है, जिसमें पायलट की जान चली गई है. दुख की बात यह है कि हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे एक पाकिस्तानी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है. वीडियो में रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति हंसता हुआ सुनाई दे रहा है. 

ये इस पाकिस्तानी की घटिया मानसिकता बताता है. शर्म आनी चाहिए. यह व्यवहार लोगों के लिए बेहद दुखद और असंवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि यहां युद्ध नहीं बल्कि एक एयर शो चल रहा था जिसमें एक पायलट ने अपनी जान गंवाई है.

देखें वीडियो

कब और कहां हुई ये घटना?

यह दुर्घटना शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे अल मकतूम एयरपोर्ट पर हो रहे एयर शो की एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुई. घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने क्रैश के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन कर दिया है. यह तेजस फाइटर जेट की दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले राजस्थान में एक तेजस क्रैश हो गया था.

जनरल अनिल चौहान ने क्या कहा?

जनरल अनिल चौहान, CDS सहित भारतीय सशस्त्र बलों के सभी अधिकारियों ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. इंटीग्रेटेड डिफेन्स स्टाफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पायलट की मौत बेहद दुखद है और देश इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ा है. दुबई एयर शो दुनिया के सबसे बड़े एविएशन कार्यक्रमों में से एक है.

हादसे पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

क्रैश के बाद, सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी और संवेदनाएं व्यक्त कीं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'दुबई एयर शो में तेजस क्रैश में हमारे बहादुर IAF पायलट के जाने से बहुत दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. देश उनके साथ खड़ा है, उनकी हिम्मत और सेवा का सम्मान करता है.'

रक्षा मंत्री ने क्या कहा?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान एक बहादुर और हिम्मत वाले IAF पायलट के जाने से बहुत दुख हुआ. दुखी परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस दुख की घड़ी में देश परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है.'