World Best Country: यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा जारी सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग 2024 जारी कर दी गई है. इस रिपोर्ट में स्विट्जरलैंड ने दुनिया का नंबर एक देश होने का खिताब हासिल किया है. स्विट्जरलैंड ने यह उपलब्धि लगातार तीसरे वर्ष हासिल की है. नई रैंकिंग में स्विट्जरलैंड के बाद जापान, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया का स्थान आता है.
सर्वेक्षण में 89 देशों को उनकी वैश्विक धारणा के आधार पर 10 अलग-अलग कारकों जैसे साहस, एनर्जी, विरासत, उद्यमशीलता, जीवन की गुणवत्ता के आधार पर रैंक किया गया है. ये रैंकिंग 73 अलग-अलग विशेषताओं से बनी हैं जिनके आधार पर किसी देश का परीक्षण किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जीवन की गुणवत्ता और व्यापार के प्रति खुलेपन के मानकों को ध्यान में रखते हुए स्विट्जरलैंड को उच्च स्थान प्राप्त हुआ. हेरिटेज को लेकर स्विट्जरलैंड की रैंकिंग सबसे कम रही. स्विट्जरलैंड को इस सूची में सातवीं बार पहला स्थान मिला है. टॉप 25 देशों में अधिकांश देश यूरोप के हैं.
इस साल जारी की गई सूची में भारत को तीन स्थान का नुकसान हुआ. नई सूची में भारत 33वें स्थान पर रहा. एशिया से केवल जापान, सिंगापुर, चीन और दक्षिण कोरिया ही शीर्ष 25 में जगह बनाने में सफल रहे. संयुक्त अरब अमीरात और कतर ही दो ऐसे मध्य-पूर्वी देश हैं जो क्रमशः 17वें और 25वें स्थान पर रहे. भारत का सबसे खराब प्रदर्शन सामाजिक उद्देश्य और साहसिकता की श्रेणियों में रहा.
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा 2024 में सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग एक प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य धन से परे राष्ट्रों के मूल्यों को देखना है. इस रैंकिंग को बनाने के लिए 36 देशों के कुल 16,960 लोगों का सर्वेक्षण किया गया. इस रैंकिंग में व्हार्टन बिजनेस स्कूल द्वारा विकसित मॉडल का उपयोग किया जाता है. इसमें देश की गुणात्मक विशेषताओं को मापा जाता है.