menu-icon
India Daily

शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक बेहोश हो गईं स्वीडन की स्वास्थ्य मंत्री, वीडियो हुआ वायरल

स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेट लैन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं. कुछ समय बाद उन्होंने इसे ब्लड शुगर ड्रॉप बताया. गंभीर चोट नहीं आई और वे कुछ समय बाद संभल गईं. यह घटना उनके कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटों बाद हुई.

auth-image
Edited By: Km Jaya
स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री एलिजाबेट लैन
Courtesy: Social Media

स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेट लैन अपने कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटों बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गईं. यह घटना मंगलवार को स्टॉकहोम में प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी की नेता एबा बुश के साथ आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान हुई.

48 वर्षीय एलिजाबेथ लैन उस समय मंच पर मौजूद थीं और पत्रकारों के सवाल सुन रही थीं. तभी वे अचानक आगे झुककर पारदर्शी लेक्चरन से टकराते हुए जमीन पर गिर गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि उनके गिरते ही एबा बुश तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़ीं और अन्य अधिकारी व पत्रकार भी उनके पास पहुंच गए.

देखें वायरल वीडियो

सुरक्षा अधिकारियों ने संभाला

लैन कुछ समय तक अचेत रहीं, जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें संभाला. थोड़ी देर बाद वे वापस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लौटीं और पत्रकारों को अपनी स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'यह बिल्कुल सामान्य नहीं था. ऐसा तब हो सकता है जब अचानक ब्लड शुगर गिर जाए.' इसके बाद वे दोबारा कमरे से बाहर चली गईं. हालांकि, उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी और आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हुई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया या नहीं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ रद्द

घटना के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस समय से पहले समाप्त करनी पड़ी. एलिसाबेट लैन को उसी दिन स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया गया था. इससे पहले सोमवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एक्को अंकर्बर्ग जोहान्सन ने पद से इस्तीफा दे दिया था. वे तीन वर्षों से इस पद पर थीं और 1986 से स्वीडिश क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी थीं. 

क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी से जुड़ी 

लैन लंबे समय से क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी से जुड़ी रही हैं. उन्होंने 2019 से गोथेनबर्ग में नगर परिषद सदस्य के रूप में काम किया. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे शांति और विकास अध्ययन तथा राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री रखती हैं. साथ ही उन्होंने कैबिनेट ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में काम किया और हेल्थ केयर रिस्पॉन्सिबिलिटी इनक्वायरी में भी हिस्सा लिया.