menu-icon
India Daily

NASA Mission: डॉल्फिन के बीच उतरीं सुनीता विलियम्स, देखें स्वागत का दिलचस्प VIDEO

Sunita Williams: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती तक की यात्रा 17 घंटे में पूरी हुई, जो विज्ञान और मानव प्रयास की अद्भुत सफलता का प्रतीक है. जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल ने पानी को छुआ, चारों ओर डॉल्फिनों का झुंड इकट्ठा हो गया.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
dolphins welcomes Sunita and fellow astronauts
Courtesy: Social Media

Sunita Williams Returns: ड्रैगन कैप्सूल की ऐतिहासिक लैंडिंगभारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने के अंतरिक्ष प्रवास के बाद सुरक्षित धरती पर लौट आई हैं. 19 मार्च की तड़के भारतीय समयानुसार 3:58 बजे, उनका ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के समुद्र में स्प्लैशडाउन हुआ. इस ऐतिहासिक लैंडिंग के बाद एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला जब डॉल्फिन्स ने कैप्सूल को चारों ओर से घेर लिया.

एलन मस्क ने किया वीडियो साझास्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने इस दुर्लभ पल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल समुद्र में उतरता है, चारों पैराशूट धीरे-धीरे गिर जाते हैं और डॉल्फिन्स पानी में उछलने लगती हैं, मानो वे सुनीता विलियम्स का स्वागत कर रही हों.

बता दें कि 17 घंटे लंबी अंतरिक्ष यात्रासुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर ने 17 घंटे का लंबा सफर तय कर धरती पर वापसी की. उनके साथ अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बूनोव भी वापस लौटे. बताते चले कि वायुमंडल में प्रवेश और तापमान का प्रभावजब ड्रैगन कैप्सूल पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर रहा था, उस समय इसकी रफ्तार 27,000 किलोमीटर प्रति घंटा थी. वायुमंडल की ऊपरी परत में प्रवेश करते ही अत्यधिक घर्षण के कारण तापमान 1,927 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, लेकिन PICA-X हीट शील्ड ने अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित रखा.

हालांकि, कम्युनिकेशन ब्लैकआउट और पैराशूट सिस्टमवायुमंडल में प्रवेश के दौरान कुछ मिनटों के लिए कम्युनिकेशन ब्लैकआउट हुआ, लेकिन 3:20 बजे यह फिर से स्थापित हो गया. 3:24 बजे पहले दो ड्रोग पैराशूट खुले, इसके बाद मुख्य पैराशूट सक्रिय हुए और कैप्सूल की गति धीरे-धीरे कम होने लगी.