'नई दिल्ली से बेस्ट ऑफर मिला...', ट्रेड डील को लेकर अमेरिकी अधिकारी का बड़ा दावा
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर का बुधवार को एक बड़ा बयान सामने आया है. ग्रीर के मुताबिक, मौजूदा बातचीत के दौरान अमेरिका को भारत की ओर से अब तक का सबसे बेहतर प्रस्ताव मिला है.
नई दिल्ली: अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर का बुधवार को एक बड़ा बयान सामने आया है. जैमीसन ग्रीर का यह बयान भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता से संबंधित था. ग्रीर के मुताबिक, मौजूदा बातचीत के दौरान अमेरिका को भारत की ओर से अब तक का सबसे बेहतर प्रस्ताव मिला है. हालांकि, कृषि और कुछ अन्य उत्पादों पर भारत का रुख अभी भी सख्त है, फिर भी उन्होंने भारत के इस कदम को काफी सकारात्मक और प्रगतिशील बताया. इसी बीच उप अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रिक स्विट्जर की अगुवाई में अमेरिका की एक टीम नई दिल्ली में प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के पहले चरण पर अहम बातचीत कर रही है.
'व्यापार वार्ता गति पकड़ रही'
जैमीसन ग्रीर ने कहा कि भारत के साथ व्यापार वार्ता काफी गति पकड़ रही है. ग्रीर ने आगे कहा कि भारतीय बाजार में पैठ बनाना काफी चुनौतीपूर्ण है. उनके अनुसार, भारत कई कृषि उत्पादों पर सख्त रुख बनाए हुए है, लेकिन इसके बावजूद बातचीत कई मामलों में पहले की तुलना में काफी आगे बढ़ी है.
'अमेरिका नए बाजारों की खोज कर रहा है'
ग्रीर ने कहा कि भारत जिन प्रस्तावों पर चर्चा कर रहा है, वे अमेरिका के लिए अबतक मिले सबसे अच्छे प्रस्तावों में से हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका अभी नए बाजारों की खोज कर रहा है, ताकि अपने निर्यात को विविधता दी जा सके और इस दिशा में भारत एक मजबूत व आशाजनक विकल्प बनकर उभरा है.
5 दिवसीय भारत यात्रा पर एलिसन हूकर
अमेरिकी विदेश उप–सचिव (राजनीतिक मामले) एलिसन हूकर 5 दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. उन्होंने विदेश सचिव विक्रम मिसरी से मुलाकात की. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों अधिकारियों की बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि फरवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बातचीत में जो लक्ष्य तय किए गए थे, उन्हें वास्तविक रूप देकर ठोस परिणाम हासिल किए जाएं.
सकारात्मक दिशा में बढ़ रही वार्ता
USTR के वरिष्ठ अधिकारी और उप अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राजदूत रिक स्विट्जर के नेतृत्व में अमेरिकी वार्ता दल भारत पहुंचा हुआ है. यह टीम भारत–अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर भारतीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा कर रही है. माना जा रहा है कि यदि यह दौर सफल रहा, तो दोनों देशों के व्यापारिक सहयोग में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है और आने वाले दिनों में इसके बड़े परिणाम सामने आ सकते हैं.
और पढ़ें
- आखिर क्यों अटका है ITR Refund? लाखों टैक्सपेयर्स की बड़ी टेंशन, जानिए क्या है देरी की असली वजह
- तानाशाह किम जोंग निभा रहा दोस्ती, तीसरे विश्व युद्ध में अपनी और पुतिन की जान बचाने के लिये नॉर्थ कोरिया में बनवा रहा बंकरनुमा महल
- इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी को मिलाया फोन, जानें किन मुद्दो पर हुई चर्चा और क्या है इसका महत्व?