श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में चेन्नई से आई एक श्रीलंकाई उड़ान की आगमन पर सुरक्षा जांच की गई. दरअसल, यह कार्रवाई भारत में वांछित एक संदिग्ध के बारे में मिली सूचना के आधार पर की गई, जिसका संबंध जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हो सकता है. श्रीलंकन एयरलाइंस ने रविवार को जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंकन एयरलाइंस की, उड़ान UL 122, जो विमान 4R-ALS द्वारा संचालित थी. जब रविवार को सुबह 11:59 बजे (स्थानीय समय) चेन्नई से कोलंबो पहुंची. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, "श्रीलंकन एयरलाइंस जनता को सूचित करना चाहती है कि उड़ान UL 122, जो आज (3 मई) 11:59 बजे चेन्नई से कोलंबो पहुंची, तब उसके आगमन पर व्यापक सुरक्षा जांच की गई.
उड़ान UL 122 की हुई सुरक्षा जांच
यह जांच चेन्नई क्षेत्र नियंत्रण केंद्र से मिली एक सूचना के आधार पर स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में की गई, जिसमें भारत में वांछित एक संदिग्ध के इस उड़ान में सवार होने की आशंका जताई गई थी." विमान की गहन जांच के बाद इसे आगे के संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई. हालांकि, इस अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रिया के कारण अगली तय उड़ान, UL 308, जो सिंगापुर के लिए थी, उसमें देरी हुई.
पहलगाम आतंकी हमला और जांच
बता दें कि, बीते 22 अप्रैल को पहलगाम शहर के पास बैसारन घास के मैदान में बंदूकधारियों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. इस हमले के संदिग्धों के स्केच जारी किए गए, जिनके पाकिस्तान से संबंध होने की आशंका है. श्रीलंका पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, चेन्नई से आई उड़ान में पहलगाम हमले से जुड़ा एक संदिग्ध सवार हो सकता था, जिसके बाद यह जांच की गई.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद और कड़े कदम
पहलगाम हमले के "सीमा पार संबंधों" को देखते हुए, भारत ने 23 अप्रैल को पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने की घोषणा की. इसके तहत पांच प्रमुख कदम उठाए गए, जिनमें सिंधु जल संधि का निलंबन और पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना शामिल है.रविवार को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के आधार पर पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया.