menu-icon
India Daily

किसी को नहीं मिला बहुमत, अब दूसरे दौर की काउंटिंग में चुना जाएगा श्रीलंका का राष्ट्रपति, जानें हर जरूरी बात

Sri Lanka President Election: श्रीलंका में साल 2022 के आर्थिक संकट के बाद संसदीय चुनाव हुए. हालांकि इस चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए आवश्यक मतदान प्रतिशत नहीं मिला.ऐसे में चुनाव आयोग ने संविधान के अनुसार, दूसरे दौर की मतगणना के आदेश दे दिए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sri Lanka President Election
Courtesy: Social Media

Sri Lanka President Election: श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किसी दल को 50 प्रतिशत से अधिक मत न मिलने के बाद चुनाव आयोग के अध्यक्ष आरएलएएम रत्नायके  ने दूसरे दौर के वोटों की गिनती की घोषणा कर दी है. रत्नायके ने घोषणा करते हुए कहा कि दूसरी वरीयता की गिनती आयोजित की जाएगी क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले जो कि राष्ट्रपति चुनाव अधिनियम 1981 के अनुरूप है. यह देश के साल 2022 के आर्थिक संकट के बाद पहला चुनाव है.  मतदान लगभग 75% रहा जो नवंबर 2019 में पिछले राष्ट्रपति चुनाव में दर्ज 83% से कम है. 

चुनाव आयोग के अध्यक्ष रत्नायके ने कहा कि अनुरा कुमारा दिसानायके और साजिथ प्रेमदासा ने राष्ट्रपति चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए हैं. अनुरा मतगणना शुरू होने के बाद आगे चल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से 50 फीसदी वोट हासिल कर लेंगे. हालांकि प्रेमदासा ने बाजी पलटते हुए दोपहर तक 33.1 फीसदी वोट हासिल कर कुमारा की एकतरफा जीत पर पानी फेर दिया. 


क्या है सेकंड राउंड की काउंटिंग?

श्रीलंका में यदि कोई उम्मीदवार मतगणना के पहले दौर में 51 फीसदी मत हासिल नहीं कर पाता है तो राष्ट्रपति पद के लिए वोटर्स की दूसरी और तीसरी पसंद के आधार पर दूसरे दौर की मतगणना की जाएगी. इस मतगणना में शीर्ष दो उम्मीदवारों में से जिसे बहुमत मिलेगा वह राष्ट्रपति बनेगा. 


यहां जानें चुनाव से जुड़े जरूरी अपडेट

  • श्रीलंका के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए आवश्यक 50% वोट किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिलने के बाद दूसरे दौर की मतगणना का आदेश दिया है. 
  • श्रीलंका चुनाव आयोग के रविवार दोपहर तक के आंकड़ों के अनुसार, मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके वर्तमान में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत की ओर अग्रसर  मार्क्सवादी नेता की पार्टी ने रविवार को अलोकप्रिय 2.9 अरब डॉलर के आईएमएफ बेलआउट समझौते को समाप्त न करने बल्कि इसकी शर्तों पर पुनः बातचीत करने का वचन दिया है. 
  • वर्तमान राष्ट्रपति 75 वर्ष के हैं. रानिल विक्रमसिंघे देश के चुनाव आयोग के अनुसार, चुनाव में काफी पीछे चल रहे हैं.
  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक 22 निर्वाचन जिलों में 13,400 से अधिक मतदान केंद्रों पर हुआ.  चुनाव आयोग के अनुसार, 17 मिलियन मतदाताओं में से लगभग 75% ने चुनाव में भाग लिया. 
  • दिसानायके की एक समय सीमांत मार्क्सवादी पार्टी जिसने 1970 और 1980 के दशक में दो असफल विद्रोहों का नेतृत्व किया था जिसके परिणामस्वरूप 80,000 से अधिक मौतें हुईं. पिछले संसदीय चुनाव में पार्टी को 4 फीसदी से भी कम मतदान मिले थे.