Sri Lanka President Election: श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किसी दल को 50 प्रतिशत से अधिक मत न मिलने के बाद चुनाव आयोग के अध्यक्ष आरएलएएम रत्नायके ने दूसरे दौर के वोटों की गिनती की घोषणा कर दी है. रत्नायके ने घोषणा करते हुए कहा कि दूसरी वरीयता की गिनती आयोजित की जाएगी क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले जो कि राष्ट्रपति चुनाव अधिनियम 1981 के अनुरूप है. यह देश के साल 2022 के आर्थिक संकट के बाद पहला चुनाव है. मतदान लगभग 75% रहा जो नवंबर 2019 में पिछले राष्ट्रपति चुनाव में दर्ज 83% से कम है.
चुनाव आयोग के अध्यक्ष रत्नायके ने कहा कि अनुरा कुमारा दिसानायके और साजिथ प्रेमदासा ने राष्ट्रपति चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए हैं. अनुरा मतगणना शुरू होने के बाद आगे चल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से 50 फीसदी वोट हासिल कर लेंगे. हालांकि प्रेमदासा ने बाजी पलटते हुए दोपहर तक 33.1 फीसदी वोट हासिल कर कुमारा की एकतरफा जीत पर पानी फेर दिया.
श्रीलंका में यदि कोई उम्मीदवार मतगणना के पहले दौर में 51 फीसदी मत हासिल नहीं कर पाता है तो राष्ट्रपति पद के लिए वोटर्स की दूसरी और तीसरी पसंद के आधार पर दूसरे दौर की मतगणना की जाएगी. इस मतगणना में शीर्ष दो उम्मीदवारों में से जिसे बहुमत मिलेगा वह राष्ट्रपति बनेगा.