Spain Network Outage: स्पेन में फिर तकनीकी झटका! बिजली कटौती के बाद अब मोबाइल नेटवर्क फेल, लोग बोले- अब क्या करें?

Spain Network Outage: स्पेन में सभी प्रमुख दूरसंचार प्रदाता, जिनमें टेलफोनिका भी शामिल है, ठप हो गए हैं. ग्राहक कॉल नहीं कर पा रहे हैं, एसएमएस प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं और मोबाइल डेटा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

Imran Khan claims
social media

Spain Network Outage: स्पेन एक बार फिर गंभीर तकनीकी संकट का सामना कर रहा है. देश की सभी प्रमुख मोबाइल नेटवर्क कंपनियों की सेवाएं सोमवार को अचानक बंद हो गईं. इसमें टेलीफोनिका जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी के अलावा Movistar, Vodafone, Orange और O2 जैसी कंपनियां भी शामिल हैं. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता न तो कॉल कर पा रहे हैं, न ही मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बड़े नेटवर्क फेलियर का कारण टेलीफोनिका द्वारा किया जा रहा एक नेटवर्क अपग्रेड हो सकता है. लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस समस्या की व्यापकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक ही समय पर कई कंपनियों की सेवाएं ठप हो गईं.

इमरजेंसी सेवाएं भी हुईं प्रभावित

स्थिति और भी चिंताजनक तब हो गई जब राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा नंबर '112' भी इस नेटवर्क फेलियर की चपेट में आ गया. कई क्षेत्रों में स्थानीय इमरजेंसी सेवाओं ने वैकल्पिक नंबर जारी किए, जिससे लोगों को किसी भी आपात स्थिति में सहायता मिल सके.

डिजिटल मंत्रालय रख रहा नजर

स्पेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्रालय ने ‘The Independent’ को जानकारी दी कि वे इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. मंत्रालय ने कहा, 'हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.'

पहले भी झेल चुका है ब्लैकआउट

यह तकनीकी संकट ऐसे समय पर आया है जब केवल चार हफ्ते पहले ही स्पेन और पुर्तगाल ने एक बड़े बिजली संकट का सामना किया था. उस दौरान देशभर में 23 घंटे तक बिजली ठप रही थी, जिससे ट्रैफिक लाइट, भुगतान प्रणाली, मेट्रो और एयरपोर्ट सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई थीं.

लगातार तकनीकी संकटों के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या स्पेन के डिजिटल और तकनीकी ढांचे में कोई बड़ी खामी है? सरकार और संबंधित एजेंसियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

India Daily