menu-icon
India Daily

हमास के नरसंहार में बची, लेकिन 22वें जन्मदिन पर इस लड़की ने कर ली आत्महत्या; जानें क्यों?

Hamas Attack Survivor Suicide: सोशल मीडिया पर हमास के हमले से बची एक लड़की की सुसाइड की खबर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में लड़की ने खुद को बचा लिया था लेकिन एक साल बाद अपनी 22वें बर्थडे पर सुसाइड कर लिया. आइए, जानते हैं कि आखिर क्यों लड़की ने सुसाइड की.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Hamas attack Survivor suicide

Hamas Attack Survivor Suicide: 7 अक्टूबर को हमास हमले में बची लड़की शिरेल गोलान ने अपने 22वें जन्मदिन पर आत्महत्या कर ली. 
शिरेल गोलान 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल में सुपरनोवा संगीत समारोह में हमास के हमले में बच गई थी. वो अपने 22वें जन्मदिन पर यानी रविवार 20 अक्टूबर को अपने घर में मृत पाई गई. 

गोलान के परिवार ने दावा किया कि शिरेल उस भयावह घटना के बाद पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) से जूझ रही थी. पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में हमास की ओर से किए गए हमले में लगभग 1200 इजरायलियों की मौत हो गई और लगभग 250 लोगों का अपहरण हो गया था. रिपोर्टों के अनुसार, शिरेल मिडिल इजराइल के पोरात स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं.

हमले के बाद दो बार अस्पताल में कराई गई थी एडमिट

7 अक्टूबर के हमले में बचने के बाद से उसे दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके भाई इयाल ने कहा कि उसने उसके PTSD के लक्षण देखे थे, जैसे कि दोस्तों से खुद को दूर करना और उसे अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया.

इयाल ने टाइम्स ऑफ इजरायल को बताया कि मैंने देखा कि उसमें पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस के लक्षण थे, जैसे कि खुद को अलग-थलग कर लेना और अपने दोस्तों से दूरी बना लेना. मैंने उसे अपना ख्याल रखने के लिए कहा. उसने कहा कि उसे राज्य से कोई मदद नहीं मिलती है.

जेरूसलम पोस्ट ने गोलान के परिवार के हवाले से कहा कि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि ज़रूरत के समय में इज़रायली सरकार ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है. इयाल ने कहा कि अगर पर्याप्त सहायता प्रदान की गई होती, तो उनकी बहन की सुसाइड करने से रोका जा सकता था. इजराइल ने गोलान को मार डाला. अगर इजराइल नहीं जागा, तो इस तरह के और भी मामले होंगे. 

वेस्टर्न वॉल और पैट्रिआर्क्स की गुफा जाने वाली थी गोलान

गोलान के परिवार ने बताया कि पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी शिरेल को अपना 22वां जन्मदिन मनाने के लिए वेस्टर्न वॉल और पैट्रिआर्क्स की गुफा जाना था. इयाल ने हमले से शिरेल के बच निकलने की दुखद घटना को भी याद किया और बताया कि कैसे वह एक कार से निकलकर पुलिस वाहन में भागने में सफल रही, जिस पर बाद में हमला हुआ. उन्होंने बताया कि हमले में गोलान के 11 दोस्तों की मौत हो गई.

न्यूयॉर्क पोस्ट ने इयाल के हवाले से कहा कि कार में सवार सभी लोगों की हत्या कर दी गई थी. गोलान पुलिस की कार में सवार हो गई जो उसे कफर मैमोन (दक्षिणी इजराइल का एक शहर) ले गई और इस तरह वह बच गई. इयाल ने यह भी बताया कि उनकी मां ने शिरेल की देखभाल करने और उसके PTSD प्रबंधन में सहायता करने के लिए समय से पहले ही रिटायरमेंट ले ली थी.

उन्होंने कहा कि मेरी मां को अपनी बेटी के पास रहने के लिए जल्दी उठना पड़ता था. आज हम उनसे (शिरेल) एक मिलीमीटर भी दूर नहीं गए और आज ही हमने उन्हें अकेला छोड़ा था और उन्होंने अपना जीवन समाप्त करने का फैसला कर लिया.हालांकि, कल्याण एवं सामाजिक सेवा मंत्रालय ने परिवार की ओर से किए गए दावों का खंडन करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर के हमले से पहले और विशेष रूप से उसके बाद भी कल्याण प्रणाली के तहत उन्हें पहचाना गया था और उनके साथ व्यवहार किया गया था.