बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अमेरिका की फेमस मैगजीन टाइम के कवर पेज पर जगह बनाने वाली महिला बन गई है. उन्होंने टाइम को इंटरव्यू देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए उनकी सरकार को हटाना मुश्किल है. बता दें कि बांग्लादेश में 2024 में चुनाव होने वाले हैं.
उन्होंने अपने देश की आवाम पर विश्वास जताते हुए कहा है कि वह मेरे देश की जनता मेरी ताकत है. लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए मुझे हटाना इतान आसान नहीं है . मुझे इस पद से हटाने का एकमात्र तरीका है कि वो मुझे खत्म कर दें, मैं अपने लोगों के लिए मरने के लिए तैयार हुं. न्यूयॉर्क स्थित समाचार संस्थान टाइम ने बताया कि पत्रिका के 20 नवंबर के संस्करण के कवर पेज पर हसीना को जगह मिली है. यह संस्करण 10 नवंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
टाइम मैगजीन के चार्ली कैम्पबेल ने कवर स्टोरी में जिक्र किया है कि 76 साल की उम्र में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ऐसी राजनीतिक सोच का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिन्होंने 17 करोड़ की आबादी वाले इस देश को देहाती जूट उत्पादक से एशिया-पैसिफिक को तेजी से उभरती इकोनॉमिक्स में बदल दिया है. शेख हसीना पहले 1996 से 2001 के कार्यकाल के बाद 2009 से लगातार इसी पद पर बनी हुई है. दुनिया में किसी देश की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महिला बन गई हैं. कैम्पबेल ने लिखा है कि मार्गरेट थैचर और इंदिरा गांधी से ज्यादा बार चुनाव जीत चुकीं हैं. इस बार 2024 के चुनाव में भी शेख हसीना के ही चुनाव जीतने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक टाइम मैगजीन में चार्ली कैम्पबेल ने जिक्र किया है कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 19 बार हत्या की कोशिश की गई है. हाल के महीनों में मुख्य वपक्षी दल बांग्लादेश पार्टी (BNP) के समर्थकों की सुरक्षा बलों से झड़प हुई है जिसके बाद सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी हुई. BNP पार्टी एक इस्लामिक पार्टी है जो पाकिस्तान की तरफ ज्यादा रुझान रखती है.