मुंबई: भारतीय जनता पार्टी युवा मतदाताओं को साधने के लिए तेजी से डिजिटलीकरण की ओर बढ रही है. डिजिटल लड़ाई में युवा वोटरों से जुड़ने के लिए क्रिएटिविटी, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है. बृह्नमुंबई महानगरपालिका चुनाव के दौरान मुंबई के युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए मार्वल सुपरहीरो से प्रेरित कैंपेन चला रही है.
कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां भी इस ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश में लगे हैं लेकिन बीजेपी इस रेस में सबसे आगे नजर आ रही है. इसके लिए शानदार तरीके से टेक्निकल एग्जीक्यूशन किया जा रहा है. पार्टी के लोगों का कहना है कि डिजिटल टीम कैंपेनिंग के एंडगेम लेवल तक पहुंच चुकी है.
बीजेपी युवाओं को रिझाने के लिए मनोरंजन, इमोशन और विचारधारा को इस तरह से जोड़ा है कि लोग इससे खुद व खुद जुड़ रहे हैं. पार्टी अपने कैंपेन में ना केवल फैंसी ग्राफिक्स का इस्तेमाल कर रही है बल्कि बैनर से लेकर बिलबोर्ड और डिजिटल स्क्रीन तक का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही इस तरह के कंटेंट को सभी प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया जा रहा है . बीजेपी इस बार UBT द्वारा पहले इस्तेमाल किए गए पुराने रेडियो विज्ञापनों के टोन को बदलकर फिर से डिफेंसिव मोड में पेश किया है. हालांकि उद्धव ठाकरे युवाओं बीच अपनी पहचान बनाने की कोशिश में हैं. उन्होंने कोस्टल रोड जैसी बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का क्रेडिट लेने पर ध्यान केंद्रित किया है. हालांकि लोग उनके दावों को मानने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि सालो से पेंडिग प्रोजेक्ट्स का क्रेडिट लेने की कोशिस हो रही है.
युवाओं की पसंद और तरीकों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने लंबे भाषणों पर निर्भर रहना बंद कर दिया है. पार्टी अब इसे इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और व्हाट्सएप स्टेटस के रुप में शेयर कर रही है. जिससे इस तरह के कंटेंट आसानी से शेयर किए जा सकते हैं और लोगों के दिमाग में छप भी जाते हैं. मैसेज और कॉल के बजाए अब इंटरनेट की मदद ली जा रही है. अब बीएमसी का चुनाव केवल सड़क और नालियों का मुद्दा नहीं रह गया बल्कि नए और पुराने रिकॉर्ड का भी मंच बन गया है. एक तरफ उद्धव पार्टी जहां मराठी लोगों को साधने के लिए हिंदी भाषी के खिलाफ बोल रही है, वहीं बीजेपी हर तरह के भाषाओं में कैंपेन चला कर युवाओं के बीच पकड़ बनाने की कोशिश तेज कर दी है और इसमें बहुत हद तक सफल भी हुई है.