नई दिल्ली: तुर्कमेनिस्तान में एक इवेंट में, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक होनी थी. हालांकि, हालात अचानक बदल गए. शहबाज शरीफ बैठक शुरू होने का करीब 40 मिनट तक इंतजार करते रहे, लेकिन कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला. वह विदेश मंत्री इशाक डार के साथ पास के एक कमरे में बैठे थे.
जब देरी जारी रही, तो शहबाज शरीफ ने खुद उस कमरे में जाने का फैसला किया जहां राष्ट्रपति पुतिन पहले से ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ बातचीत कर रहे थे. यह पूरा पल कैमरे में कैद हो गया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां कई यूजर्स ने इस घटना का मजाक उड़ाया.