menu-icon
India Daily

स्पेन में जल प्रलय, ब्रिटेन में 45 डिग्री तापमान का कहर, यूरोप में आपातकाल जैसे हालात

हाल के हफ़्तों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बाद, स्पेन में भीषण बाढ़ का कहर जारी है. जहां एक ओर ब्रिटिश लोग इस मौसम की तीसरी भीषण गर्मी में धूप सेंक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अन्य देशों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
स्पेन में तूफान और बारिश का कहर बरकरार
Courtesy: Social Media

स्पेन, जो हाल ही में 45 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी से जूझ रहा था, अब भारी बारिश और तूफानों की चपेट में है. देश के 50 में से आधे प्रांतों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, जो इस सप्ताह तक बनी रहेगी. सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं, और गांवों में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है.

बाढ़ ने मचाई तबाही

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में दिख रहा है कि रातोंरात भूमध्यसागरीय क्षेत्र के गांव मलबे में तब्दील हो गए, क्योंकि पहाड़ों से बाढ़ का पानी तेजी से नीचे आया. डेली मेल के अनुसार, एक भयावह वीडियो में एल कार्डेनर नदी के तट टूटने के बाद कारें पानी के तेज बहाव में बहती नजर आईं. कई अन्य वाहन पानी और कीचड़ में डूब गए, जबकि अन्य कस्बों से बहकर आए मलबे ने स्थिति को और गंभीर बना दिया. 

मौसम का असामान्य बदलाव

यह असामान्य मौसमी घटना यूरोप के ऊपर बने "हीट डोम" के कारण है, जिसने कुछ देशों में तापमान को 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया. पिछले महीने स्पेन में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था, और पड़ोसी देश पुर्तगाल जंगल की आग से जूझ रहा था. हालांकि स्पेन गर्म मौसम का आदी है, लेकिन मौसम का यह अचानक बदलाव खतरनाक साबित हो सकता है. बार्सिलोना, ज़रागोज़ा और ह्यूएस्का जैसे शहरों में भी चेतावनी जारी की गई है.

पर्यटन स्थलों पर भी असर

ज़रागोज़ा के पास स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल ताराज़ोना भी इस बाढ़ से अछूता नहीं रहा. शुक्रवार (11 जुलाई) को मात्र एक घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण सड़कें जलमग्न हो गईं, संपत्तियों को नुकसान पहुंचा, और स्थानीय सार्वजनिक परिवहन प्रभावित हुआ.

 सेना की तैनाती और चेतावनी

कुछ क्षेत्रों में स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि सेना की टुकड़ियों को घरों से लोगों को निकालने के लिए बुलाया गया. कैटेलोनिया और आरागॉन क्षेत्रों में प्रति वर्ग मीटर 50 लीटर बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जो घाटियों और कस्बों में भारी बाढ़ का कारण बन सकती है. कैटेलोनिया की मौसम सेवा, मेटियोकैट ने क्षेत्र के लिए उच्चतम स्तर की चेतावनी (स्तर 5 और 6) जारी की है, जो जानमाल के नुकसान की संभावना को दर्शाती है.

गर्मी से बाढ़ तक

कुछ हफ्ते पहले तक कैटेलोनिया भीषण गर्मी से तप रहा था, जब मेटियोकैट और राष्ट्रीय मौसम सेवा ने गर्मी के लिए पीली और एम्बर चेतावनी जारी की थी. लेकिन अब सूरज की तपिश ने पानी के कहर का रूप ले लिया है, जो उतना ही घातक साबित हो रहा है.