इस देश के स्कूलों पर ताला, बच्चे पैदा नहीं कर रहे पैरेंट्स, जानें क्या है डर
ग्रीस के शिक्षा मंत्रालय के आंकड़े इस संकट की गंभीरता को और स्पष्ट करते हैं. पिछले सात वर्षों में प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की संख्या में 111,000 से अधिक की कमी आई है, जो 2018 की तुलना में 19 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है.
Greece School Closing: ग्रीस आज एक अनोखे संकट का सामना कर रहा है. यहां स्कूलों के दरवाजों पर ताले लग रहे हैं, लेकिन इसका कारण न तो कोई आर्थिक तंगी है और न ही कोई प्रशासनिक फैसला. असल वजह है देश में जन्मदर का लगातार घटना, जिसके चलते स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या तेजी से कम हो रही है. इस स्थिति ने ग्रीस की सरकार को मजबूर कर दिया है कि वह 750 से अधिक स्कूलों को बंद कर दे, जो देश के कुल स्कूलों का लगभग 5 प्रतिशत हिस्सा है.
पिछले कुछ वर्षों में ग्रीस में जन्मदर में भारी कमी देखी गई है. इसका सीधा असर स्कूलों पर पड़ा है, जहां छात्रों की संख्या लगातार घट रही है. ग्रीस की शिक्षा और धार्मिक मामलों की मंत्री सोफिया जाकराकी ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, "हमारे स्कूलों के खाली क्लासरूम देश के मैटर्निटी वार्ड्स और जन्मदर की स्थिति को दर्शाते हैं. यह बहुत दुखद है कि पिछले एक दशक से जन्मदर में लगातार कमी आ रही है."
आंकड़े बयां करते हैं सच्चाई
ग्रीस के शिक्षा मंत्रालय के आंकड़े इस संकट की गंभीरता को और स्पष्ट करते हैं. पिछले सात वर्षों में प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की संख्या में 111,000 से अधिक की कमी आई है, जो 2018 की तुलना में 19 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है. इस साल देश के कुल 14,857 स्कूलों में से 766 स्कूलों को न्यूनतम छात्र संख्या के मानदंडों को पूरा न कर पाने के कारण बंद करना पड़ रहा है. यह स्थिति केवल ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि शहरी इलाकों में भी इसका असर देखा जा रहा है.
विशेषज्ञों की चिंता
एथेंस की हारोकोपियो यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर एलेजांड्रा ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई है. उनके अनुसार, "जन्मदर में यह गिरावट अभूतपूर्व गति से हो रही है. पिछले दशक की तुलना में अब उन लोगों की संख्या बहुत कम है, जो बच्चे पैदा करने की उम्र में हैं." इसका मतलब है कि ग्रीस की आबादी न केवल घट रही है, बल्कि यह उम्रदराज भी होती जा रही है. यह स्थिति भविष्य में देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक ढांचे और श्रम शक्ति पर भी गंभीर प्रभाव डाल सकती है.
ग्रीस की जनसंख्या में तेजी से गिरावट 2010 के दशक के दौरान शुरू हुई थी. 2001 और 2021 के जनगणना के बीच महिलाएं बच्चा कम पैदा कर रही हैं. इसमें 31 फीसदी की कमी आई है. ग्रीस की महिलाएं अब औसतन 32 साल से ज्यादा की उम्र में अपना पहला बच्चा पैदा करती हैं.
और पढ़ें
- 'हम भारत और रूस के संबंधों का सम्मान करते हैं', चीन में पुतिन के साथ मुलाकात में बोले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ
- 'ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ के बाद भी भारत पीछे नहीं हटेगा...' ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री ने दिया अमेरिका को हिला देने वाला बयान
- अफगानिस्तान की धरती 24 घंटे में दूसरी बार डोली, 5.2 तीव्रता का आया भूकंप, 1400 से ज्यादा मौतें