सॉल्ट लेक सिटी के चर्च की पार्किंग में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत, कई घायलों की हालत गंभीर
सॉल्ट लेक सिटी में चर्च के पार्किंग लॉट में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. छह लोग घायल हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर है. आरोपी फरार हैं और पुलिस की ओर से तलाश जारी है.
नई दिल्ली: अमेरिका के साल्ट लेक सिटी में बुधवार को हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी. एक चर्च के पार्किंग लॉट में हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार कुल छह लोग घायल हुए हैं.
इस घटना में घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. फायरिंग की यह घटना चर्च परिसर में आयोजित एक अंतिम संस्कार के दौरान हुई. घटना साल्ट लेक सिटी के 660 नॉर्थ रेडवुड रोड स्थित चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर डे सेंट्स के मीटिंग हाउस में हुई. पुलिस को शाम 7 बजकर 36 मिनट पर गोलीबारी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गईं.
आरोपियों के बारे में पुलिस ने क्या बताया?
घायलों को तुरंत वहां के नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है. साल्ट लेक सिटी पुलिस के अनुसार इस फायरिंग में शामिल आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. फिलहाल शूटर या शूटरों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पुलिस प्रवक्ता ग्लेन मिल्स ने बताया कि पार्किंग लॉट में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के बाद फायरिंग की गई. इस घटना के बाद वहां के पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है. रेडवुड रोड की ओर भागे आरोपियों की तलाश की जा रही है.
रेडवुड रोड को क्यों बंद रखने का लिया गया फैसला?
पुलिस की कार्रवाई के चलते रेडवुड रोड को देर रात एक बजे तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस मामले की जानकारी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन को भी दे दी गई है. एफबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी किया है. एफबीआई ने कहा है कि वह घटना से अवगत है और स्थानीय कानून एजेंसियों को सहयोग की पेशकश कर रही है.
फिलहाल पुलिस की जांच जारी है. घटना के बाद चर्च और आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.साथ ही संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.