मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आमतौर पर राजनीति, विदेश नीति और आर्थिक मुद्दों के लिए जानी जाती है लेकिन इस बार दुनिया भर में लाइव देखे जा रहे इस कार्यक्रम में एक ऐसा पल आया, जिसने माहौल ही बदल दिया. एक 23 वर्षीय पत्रकार ने सवाल पूछने से पहले कैमरे के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. यह अप्रत्याशित दृश्य देखते ही देखते वैश्विक चर्चा का विषय बन गया.
एएफपी के अनुसार, युवा पत्रकार किरिल बाजानोव ने मंच पर आते ही कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड यह प्रसारण देख रही हैं. कुछ सेकंड रुकने के बाद उन्होंने सीधे कैमरे की ओर देखते हुए कहा, “ओल्गा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” इस घोषणा के साथ ही हॉल तालियों और उत्साह से गूंज उठा.
पुतिन की यह सालाना सवाल-जवाब बैठक आमतौर पर लंबे भाषणों और तीखे जवाबों के लिए जानी जाती है. ऐसे मंच पर शादी का प्रस्ताव एक अनोखा दृश्य था. खुद राष्ट्रपति भी इस अप्रत्याशित पल के साक्षी बने, जब लाखों दर्शक यह दृश्य लाइव देख रहे थे.
किरिल बाजानोव लाल बो टाई पहने हुए थे और उनके हाथ में एक पोस्टर था, जिस पर लिखा था, “मैं शादी करना चाहता हूं.” इसी पोस्टर की वजह से वह पुतिन का ध्यान खींचने में सफल रहे और उन्हें सवाल पूछने की अनुमति मिली. उन्होंने रूस में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया, हालांकि उस पर तुरंत जवाब नहीं मिला.
'Olga, will you marry me?' — local TV journalist proposes during the live Putin Q&A
— RT (@RT_com) December 19, 2025
‘Mr President, we would be so glad to see you at our wedding’
‘You can wait forever, so best not to postpone’ — Putin pic.twitter.com/0H2bwZe7RH
करीब एक घंटे बाद कार्यक्रम की होस्ट ने अचानक घोषणा की कि किरिल की गर्लफ्रेंड ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. जैसे ही यह खबर सुनाई गई, हॉल फिर से तालियों से भर गया. होस्ट ने मुस्कुराते हुए कहा, “वह आपसे शादी करेंगी.”
किरिल ने मजाक में पुतिन को अपनी शादी में आने का न्योता भी दिया. पुतिन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन आर्थिक मदद की बात कही. बाद में किरिल ने बताया कि वे आठ साल से साथ हैं, लेकिन महंगे मॉर्गेज और आर्थिक दबाव के कारण परिवार बसाने में मुश्किलें आ रही हैं.