menu-icon
India Daily

Russia Ukraine War: राष्ट्रपति बनने से पहले डोनाल्ड ट्रंप सुपर एक्टिव, मैक्रो और जेलेंस्की से मिले, पुतिन की प्रतिक्रिया का इंतजार

बीते 33 महीने से युद्ध में उलझे रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर की उम्मीद बंधी हैं. डोनाल्ड ट्रंप की यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर ट्रंप की नीति बाइडेन सरकार से अलग है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Russia Ukraine War
Courtesy: X@RWinnemuller

Russia Ukraine War: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मेक्रों और  यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की  से महत्वपूर्ण मुलाकात की. यह मुलाकात खासतौर से यूक्रेन-रूस युद्ध के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि ट्रंप की युद्ध को समाप्त करने की नीति बाइडेन प्रशासन से अलग है. चूंकि, वह बार-बार युद्ध खत्म करवाने का वादा करते हुए देखे गए हैं. 

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप पेरिस में फ्रांस के फेमस नोट्रे डेम कैथेड्रल के उद्घाटन समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने फ्रांस और यूक्रेन के नेताओं से मुलाकात की. यह मौका ट्रंप की राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार जेलेंस्की से मुलाकात का था, जिससे इसे विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

यूक्रेन-रूस युद्ध पर ट्रंप की नीति

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ ट्रंप की मुलाकात ने कई सवालों को जन्म दिया, खासकर यूक्रेन-रूस युद्ध के बारे में. ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार यह दावा कर चुके थे कि वह युद्ध को समाप्त करने में सक्षम होंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी. इसके अलावा जेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्तावों को देखकर इस पर चर्चा करेंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रों की क्या रहेगी भूमिका?

इस मुलाकात में फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मेक्रों की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही. यह तीनों नेताओं के बीच की वार्ता को और अधिक अहम बनाती है, क्योंकि इस बैठक का उद्देश्य यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाना था. मेक्रों, ट्रंप और जेलेंस्की की यह मुलाकात युद्ध के समाधान के लिए एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है.

भविष्य की क्या हैं उम्मीदें

ट्रंप, मेक्रों और जेलेंस्की के बीच यह मुलाकात युद्ध के समापन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है. वैश्विक कूटनीतिक हलचल में इस मुलाकात का असर आने वाले दिनों में देखा जाएगा, खासकर जब यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. ट्रंप का यह वादा कि वह युद्ध खत्म कर सकते हैं, अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई बहस का विषय बन चुका है.