Budget 2026

तीसरा विश्व युद्ध कराकर की छोड़ेंगे पुतिन, रूस ने किया अब तक के सबसे घातक न्यूक्लियर ड्रोन का सफल परीक्षण

पुतिन ने कहा कि यह ड्रोन रडार की पकड़ में नहीं आता और ऐसे में इस ड्रोन को रोकने का कोई तरीका नहीं है. उन्होंने दावा किया कि इस ड्रोन की क्षमता समरत मिसाइल से भी ज्यादा है.

@IslanderWORLD
Sagar Bhardwaj

तमाम बंदिशों और प्रतिबंधों को धता बताते हुए रूस एक के बाद एक हथियारों का परीक्षण कर रहा है. परमाणु इंजन वाली क्रूज मिसाइल बुरेवेस्तनिक के सफल परीक्षण के बाद असीमित रेंज वाले और पानी के नीचे परमाणु ऊर्जा से चलने वाले पोसाइडन ड्रोन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

इस सफल परीक्षण के बाग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि परमाणु ऊर्जा से चलने वाली स्वचालित मानवरहित पनडुब्बी ड्रोन पोसाइडन रूस की सबसे उन्नत बैलिस्टिक मिसाइल सरमत से अधिक शक्तिशाली है और हमने मंगलवार को इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

पुतिन ने कहा कि यह ड्रोन रडार की पकड़ में नहीं आता और ऐसे में इस ड्रोन को रोकने का कोई तरीका नहीं है. उन्होंने दावा किया कि इस ड्रोन की क्षमता समरत मिसाइल से भी ज्यादा है.

पुतिन ने कहा कि इस ड्रोन की विध्वंसक शक्ति रूस की सरमत अंतरमहाद्वीपीय मिसालि से काफी अधिक है जिसे पारंपरिक रक्षा प्रणालियों से बचने के लिए डिजाइन किया गया है.

पुतिन ने आगे कहा कि इस ड्रोन को पकड़ना लगभग ना मुमकिन और वर्तमान में कोई भी तकनीक इसका मुकाबला नहीं कर सकती.