menu-icon
India Daily

ईरान पर हमले की धमकी से भड़का रूस, अमेरिका को दी कड़ी चेतावनी

ईरान में खामेनेई के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और अमेरिका वहां पर स्ट्राइक करने पर विचार कर रहा है. इस बीच रूस ने यूएसए को कड़ी चेतावनी दी है.

mishra
ईरान पर हमले की धमकी से भड़का रूस, अमेरिका को दी कड़ी चेतावनी
Courtesy: X

नई दिल्ली: ईरान में जारी व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच रूस ने अमेरिका की ओर से संभावित सैन्य हमले की धमकियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. रूस के विदेश मंत्रालय ने इन धमकियों को 'पूरी तरह अस्वीकार्य' करार देते हुए कहा कि ऐसे कदम न सिर्फ मध्य पूर्व बल्कि पूरी दुनिया की शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं.

रूसी विदेश मंत्रालय का कहना है कि यदि अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करता है, तो इसके परिणाम बेहद विनाशकारी होंगे. रूस ने चेतावनी दी कि इससे पूरे मध्य पूर्व में अस्थिरता फैल सकती है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसके दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेंगे. 

ईरान में विरोध प्रदर्शन और हालात

ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रूस ने देश की गहरी सामाजिक और आर्थिक समस्याओं से जोड़ा है. रूस का आरोप है कि लंबे समय से लगे पश्चिमी प्रतिबंधों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. साथ ही यह भी कहा गया कि कुछ बाहरी ताकतें इस असंतोष का फायदा उठाकर हालात को और बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं.

हिंसा और मानवाधिकारों पर चिंता

मानवाधिकार संगठनों की रिपोर्टों के अनुसार इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है और हजारों को हिरासत में लिया गया है. इंटरनेट बंद होने के कारण सही जानकारी जुटाना मुश्किल हो रहा है, जिससे हालात की गंभीरता और बढ़ जाती है. रूस ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए उम्मीद जताई कि धीरे-धीरे हालात सामान्य होंगे.

पश्चिमी देशों पर आर्थिक दबाव का आरोप

रूस ने अमेरिका पर यह आरोप भी लगाया कि वह ईरान के व्यापारिक साझेदारों पर दबाव डालने के लिए आर्थिक हथकंडों का इस्तेमाल कर रहा है. मॉस्को के अनुसार, ऊंचे शुल्क और प्रतिबंधों के जरिए ईरान को अलग-थलग करने की कोशिश की जा रही है, जिसे उसने आर्थिक दबाव और अनुचित हस्तक्षेप बताया.

रूस-ईरान संबंध और आगे की राह

रूस का यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ती नजदीकी को दर्शाता है. मॉस्को खुद को क्षेत्र में अमेरिकी प्रभाव के संतुलन के रूप में पेश कर रहा है. रूस ने अपने नागरिकों को ईरान में भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है और साथ ही सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.