पाकिस्तान में कोहरा बना काल! पुल से सूखी नहर में जा गिरा ट्रक, 6 बच्चों समेत 14 लोगों की दर्दनाक मौत
भीषण हादसे में छह बच्चों और पांच महिलाओं समेत कुल 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई. इस हादसे की सबसे बड़ी वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. दुर्घटना सरगोधा जिले के कोट मोमिन इलाके में हुई, जो लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित है.
दृश्यता बेहद कम थी, जिससे ड्राइवर को सड़क ठीक से दिखाई नहीं दी और ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा. जानकारी के अनुसार, ट्रक में करीब 23 लोग सवार थे. इनमें से अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य थे. सभी लोग इस्लामाबाद से फैसलाबाद एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.
कोहरे के चलते हादसा
मोटरवे पर घना कोहरा होने के कारण रास्ता बंद था, इसलिए ट्रक चालक ने वैकल्पिक स्थानीय सड़क का इस्तेमाल किया. इसी दौरान कोट मोमिन तहसील के गलापुर पुल के पास हादसा हो गया. कोहरे की वजह से ड्राइवर को पुल का सही अंदाजा नहीं हो पाया और वाहन सीधा सूखी नहर में जा गिरा.
14 लोगों की मौत
इस भीषण हादसे में छह बच्चों और पांच महिलाओं समेत कुल 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत कोट मोमिन के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पंजाब इमरजेंसी सर्विस रेस्क्यू 1122 की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. बचावकर्मियों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना सिर्फ कोहरे की वजह से हुई या इसमें चालक की लापरवाही भी शामिल थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कोहरे के मौसम में सड़क हादसे अक्सर होते रहते हैं, खासकर पुलों और संकरी सड़कों पर खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
इन दिनों पंजाब प्रांत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें. अगर यात्रा जरूरी हो, तो वाहन धीमी गति से चलाएं और पूरी सावधानी बरतें. यह हादसा एक बार फिर दिखाता है कि खराब मौसम में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है. हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है, जबकि घायल लोगों के परिजन अस्पतालों के बाहर चिंता में इंतजार कर रहे हैं.