menu-icon
India Daily

'अगर राजधानी गंदी तो, पूरा देश गंदा', वांशिगटन को NSG को सौंपने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने पिता का सुनाया दिलचस्प वाकया

''मेरे पिताजी हमेशा मुझसे कहा करते थे जब तुम किसी रेस्तरां में जाओ और तुम्हें सामने का दरवाज़ा गंदा दिखाई दे, तो अंदर मत जाओ. क्योंकि अगर सामने का दरवाज़ा गंदा है, तो रसोई भी गंदी होगी.' अगर हमारी राजधानी गंदी है, तो हमारा पूरा देश गंदा है."

auth-image
Edited By: Garima Singh
President Trump
Courtesy: X

Washington D.C. crime: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वाशिंगटन डी.सी. में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए नेशनल गार्ड की तैनाती का ऐलान किया है. इस फैसले के पीछे उन्होंने अपने पिता फ्रेड ट्रम्प को प्रेरणा बताया है. ट्रम्प में कहा कि, "मेरे पिताजी हमेशा मुझसे कहा करते थे जब तुम किसी रेस्तरां में जाओ और तुम्हें सामने का दरवाज़ा गंदा दिखाई दे, तो अंदर मत जाओ. क्योंकि अगर सामने का दरवाज़ा गंदा है, तो रसोई भी गंदी होगी.' अगर हमारी राजधानी गंदी है, तो हमारा पूरा देश गंदा है." 

राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को घोषणा की कि केंद्र सरकार अब मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग का नियंत्रण अपने हाथ में ले रही है और अपराध को कम करने के लिए नेशनल गार्ड की तैनाती कर रही है. यह कदम तब उठाया गया, जब इस महीने की शुरुआत में एडवर्ड कोरिस्टी की कुछ चोरो के ग्रुप ने कार चोरी के प्रयास के दौरान हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था. ट्रम्प ने कहा, “हम अपनी राजधानी को खूनखराबा, अराजकता और गंदगी से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि डी.सी. की हत्या की दर कई अन्य शहरों, जैसे बोगोटा, कोलंबिया, से भी अधिक है.

स्थानीय प्रशासन का विरोध और होम रूल एक्ट

स्थानीय अधिकारियों ने दावा किया कि वाशिंगटन में अपराध दर में कमी आई है. हालांकि, 1973 के 'होम रूल एक्ट' के तहत, राष्ट्रपति को आपातकालीन स्थिति में डी.सी. पुलिस का नियंत्रण अपने हाथ में लेने का अधिकार है. स्थानीय प्रशासन, विशेष रूप से पूर्व मेयर मैरियन बैरी के कार्यकाल में, अपराध कण्ट्रोल में प्रभावी नहीं रहा है. ट्रम्प का मानना है कि यह कदम राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए जरुरी है.

राष्ट्रपति ट्रम्प के पिता की सीख 

मीडिया ब्रीफिंग में ट्रम्प ने अपने पिता फ्रेड ट्रम्प की सलाह को बताते हुए कहा, “मेरे पिता हमेशा कहते थे, ‘बेटा, जब तुम किसी रेस्तरां में जाओ और सामने का दरवाजा गंदा देखो, तो अंदर मत जाओ.’ क्योंकि अगर सामने का दरवाजा गंदा है, तो रसोईघर भी गंदा होगा.” ''अगर हमारी राजधानी गंदी है, तो हमारा पूरा देश गंदा है, और वे हमारा सम्मान नहीं करेंगे.”

अपराध दर के आंकड़े

पुलिस आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो सालों में वाशिंगटन डी.सी. में हिंसक अपराध में कमी आई है. 2024 की तुलना में इस साल हिंसक अपराध में 26 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई, जबकि 2023 की तुलना में हत्याओं में 32 प्रतिशत और कुल हिंसक अपराध में 35 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. हालांकि, डेली कॉलर के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग केवल चार प्रकार के अपराधों-हत्या, यौन शोषण, खतरनाक हथियार से हमला और डकैती को ही हिंसक अपराध की श्रेणी में गिनता है. एफबीआई के व्यापक आंकड़ों के अनुसार, 2024 में अपराध में केवल 10 प्रतिशत की कमी आई है.