menu-icon
India Daily

Joe Biden Farewell Speech: 15 जनवरी को ओवल ऑफिस से अपना अंतिम भाषण देंगे राष्ट्रपति जो बाइडेन, 20 को गद्दी संभालेंगे ट्रंप

जो बाइडेन अपना अंतिम भाषण ओवल ऑफिस से रात 8 बजे प्रसारित करेंगे. यह भाषण उस ऐतिहासिक पल को चिह्नित करेगा जब बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की अपनी यात्रा का समापन किया. बाइडेन ने आखिरी बार ओवल ऑफिस से देश को संबोधित किया था जब उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनावों से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
President Joe Biden will give his last speech from the Oval Office on January 15

Joe Biden Farewell Speech:  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 15 जनवरी को ओवल ऑफिस से देश को अपना अंतिम भाषण देंगे. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि बाइडेन यह भाषण प्राइम टाइम में देंगे, इससे पहले कि वह कार्यालय छोड़ने और राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने की प्रक्रिया शुरू हो.

ओवल ऑफिस से विदाई भाषण

जो बाइडेन अपना अंतिम भाषण ओवल ऑफिस से रात 8 बजे प्रसारित करेंगे. यह भाषण उस ऐतिहासिक पल को चिह्नित करेगा जब बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की अपनी यात्रा का समापन किया. बाइडेन ने आखिरी बार ओवल ऑफिस से देश को संबोधित किया था जब उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनावों से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की थी.

उस समय, बाइडेन ने कहा था, “मैं इस कार्यालय का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपने देश को उससे भी ज्यादा प्यार करता हूं.” उन्होंने यह भी जोड़ा, “राष्ट्रपति बनने का यह सम्मान मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा, लेकिन लोकतंत्र की रक्षा करना, जो इस समय खतरे में है, मेरे लिए किसी भी पद से ज्यादा महत्वपूर्ण है.”

अंतिम बार 7 अक्टूबर को दिया था ओवल से भाषण
बाइडेन ने अपने चार साल के राष्ट्रपति कार्यकाल में ओवल ऑफिस से बहुत कम बार संबोधन दिया है. ओवल ऑफिस से उनका आखिरी संबोधन 7 अक्टूबर को हुआ था, जब गाजा में इजराइल-हामास युद्ध की स्थिति के बाद उन्होंने देश को संबोधित किया. इससे पहले, महामारी के एक साल पूरा होने पर भी उन्होंने ओवल ऑफिस से एक महत्वपूर्ण भाषण दिया था.

विदेश नीति पर भाषण
अपने विदाई भाषण से पहले, बाइडेन सोमवार को राज्य विभाग में एक भाषण देंगे, जिसमें वे अपनी विदेश नीति की धरोहर और “दुनिया में अमेरिका को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों” के बारे में बात करेंगे. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, बाइडेन अपने भाषण में उन चुनौतियों का उल्लेख करेंगे, जिनका सामना उनके राष्ट्रपति बनने के समय अमेरिका ने किया था, जैसे कि अफगानिस्तान, चीन और महामारी के प्रभाव.

यह अधिकारी ने कहा, “बाइडेन ने इन चुनौतियों का सीधा सामना किया और अब, जब वह कार्यालय छोड़ने जा रहे हैं, तो हमारा देश कहीं अधिक मजबूत स्थिति में है और हमने अमेरिकी जनता के लिए ठोस परिणाम दिए हैं.”

गठबंधन और साझेदारियों का सबसे मजबूत दौर
बाइडेन अपने भाषण में यह भी बताएंगे कि उनके प्रशासन के प्रयासों से अमेरिका के गठबंधन और साझेदारियां अब पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गई हैं. वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बाइडेन इस बात को रेखांकित करेंगे कि उनकी सरकार ने ऐसे परिणाम दिए हैं जो अमेरिकी हितों की रक्षा करते हैं और आने वाली सरकार को एक मजबूत स्थिति में सौंपे जाएंगे.

भविष्य के खतरे और प्रशासन की रणनीति
हालांकि बाइडेन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, वे अपने भाषण में यह भी बताएंगे कि अमेरिका को अब भी कुछ प्रमुख खतरों का सामना करना पड़ सकता है. उनका यह भी कहना है कि उनका प्रशासन आगामी सरकार को “एक मजबूत स्थिति” सौंपने में सफल रहा है.