Donald Trump: चीन पर टिकी है TikTok की किस्मत, डोनाल्ड ट्रंप ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'इसे खत्म होने दे सकते हैं'
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि TikTok का भविष्य चीन के फैसले पर निर्भर है. उन्होंने इशारा किया कि 17 सितंबर की डेडलाइन के बाद वह इस ऐप को 'खत्म' भी होने दे सकते हैं. हालांकि ट्रंप ने यह भी माना कि TikTok युवाओं के बीच लोकप्रिय है और 2024 चुनावों में उन्हें इसका फायदा मिला था.
Donald Trump: अमेरिका और चीन के बीच चल रही खींचतान के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok एक बार फिर सुर्खियों में है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह इस ऐप को 'खत्म होने' भी दे सकते हैं और इसे बचाने का निर्णय चीन के रुख पर निर्भर करेगा.
न्यू जर्सी में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'मैं ऐसा कर भी सकता हूं और नहीं भी. हम अभी TikTok पर बातचीत कर रहे हैं. हम इसे खत्म होने दे सकते हैं, या... मुझे नहीं पता. यह चीन पर निर्भर करता है. इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. मैं बच्चों के लिए ऐसा करना पसंद करूंगा, उन्हें यह पसंद है.' ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब ऐप के भविष्य को लेकर अमेरिका में कानूनी और राजनीतिक चर्चा लगातार बढ़ रही है.
समय सीमा पर अनिश्चितता
TikTok को लेकर कानून के तहत बाइटडांस को जनवरी 2025 तक अपने अमेरिकी परिचालन को बेचने या बंद करने का आदेश दिया गया था. ट्रंप अब तक इस समय सीमा को तीन बार बढ़ा चुके हैं. इससे पहले अप्रैल, जून और अब सितंबर तक आखिरी डेट कर दी है. अगर 17 सितंबर के बाद भी समय सीमा बढ़ाई जाती है, तो यह चौथी बार होगा जब ट्रंप ने राहत दी है.
क्यों विवादों में है TikTok ?
अमेरिका में कई नीति निर्माताओं का आरोप है कि चीन की सरकार TikTok के जरिए अमेरिकी नागरिकों की जासूसी, सेंसरशिप और डेटा संग्रह कर सकती है. इन आशंकाओं के कारण अमेरिकी प्रशासन लगातार दबाव बना रहा है. हालांकि ट्रंप का मानना है कि ऐप को बचाना युवाओं के लिए बेहतर है. उन्होंने कहा कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान TikTok ने उन्हें युवा मतदाताओं को जोड़ने में मदद की थी.
ट्रंप प्रशासन की योजना थी कि TikTok के अमेरिकी परिचालन को एक नई कंपनी में बदल दिया जाए, जिसका स्वामित्व और संचालन अमेरिकी निवेशकों के पास हो. इसके लिए वसंत ऋतु में बातचीत भी आगे बढ़ी थी. लेकिन बीजिंग की मंजूरी के बिना TikTok का बहुमूल्य एल्गोरिदम साझा नहीं किया जा सकता. चीन ने संकेत दिया था कि ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर लगाए गए भारी शुल्क के बाद वह इस सौदे को मंजूरी नहीं देगा. यही वजह है कि बातचीत रोक दी गई.
और पढ़ें
- IND vs PAK: 'हम पहलगाम पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं', भारत की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का दिल छू लेने वाला संदेश
- Aaj Ka Rashifal 15 September 2025: आज बनेगा गजकेसरी योग! सोमवार को इन 3 राशियों की किस्मत चमकेगी, किसे रखना होगा सतर्क
- IND vs PAK: दुबई में दुम दबाकर भागा पाकिस्तान, सूर्या की सेना ने खदेड़ा