Aaj Ka Rashifal 15 September 2025: ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज का सोमवार का दिन विशेष महत्व रखता है. चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बन रहा है, वहीं चंद्रमा, राहु और मंगल के बीच त्रिकोण योग का संयोग भी बन रहा है. इसका असर सीधे तौर पर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. खासकर वृषभ, सिंह और वृश्चिक राशि वालों के लिए यह दिन शुभ फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं आज का विस्तृत राशिफल.
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा. दान-पुण्य से आत्मसंतोष मिलेगा और कार्यक्षेत्र में बदलाव आपके पक्ष में रहेंगे. हालांकि जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है.
भाग्य प्रतिशत : 84%
उपाय : गायों को गुड़ और रोटी खिलाएं.
आज वृषभ राशि वालों को परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. कारोबार से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है और लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे. हालांकि अचानक हुए खर्च बजट बिगाड़ सकते हैं.
भाग्य प्रतिशत : 83%
उपाय : बजरंगबाण का पाठ करें.
मिथुन राशि के जातकों को किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा. संपत्ति और धन लाभ का योग है. पारिवारिक तालमेल बना रहेगा लेकिन काम की व्यस्तता जीवनसाथी को नाराज कर सकती है.
भाग्य प्रतिशत : 89%
उपाय : चींटियों को आटा और शक्कर डालें.
कर्क राशि वालों को कारोबार में तेजी आएगी और रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी से तालमेल बेहतर रहेगा. सेहत का ध्यान रखना जरूरी है, खासकर सर्दी-जुकाम से बचें.
भाग्य प्रतिशत : 83%
उपाय : भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दें.
सिंह राशि के लिए शुक्र का गोचर शुभ रहेगा. राजनीतिक और सामाजिक कार्यों से लाभ होगा. पारिवारिक माहौल आनंदमय रहेगा और रुके हुए काम पूरे होंगे. खानपान पर ध्यान देना आवश्यक है.
भाग्य प्रतिशत : 88%
उपाय : कृष्ण भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाएं.
कन्या राशि के जातकों को नौकरी में शुभ परिणाम मिलेंगे. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी और नई डील हाथ लग सकती है. हालांकि विरोधियों से सावधान रहना होगा.
भाग्य प्रतिशत : 83%
उपाय : श्रीगणेश चालीसा का पाठ करें.
आज तुला राशि वालों को शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कमाई के नए अवसर हाथ लगेंगे. हालांकि स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.
भाग्य प्रतिशत : 84%
उपाय : हनुमानाष्टक का पाठ करें.
वृश्चिक राशि के जातकों को आज धन और यश प्राप्त होगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे और पारिवारिक सुख मिलेगा. हालांकि शत्रुओं से सतर्क रहना जरूरी है.
भाग्य प्रतिशत : 83%
उपाय : गणेशजी को लड्डू का भोग लगाएं.
धनु राशि के लोग परिवार संग आनंदमय समय बिताएंगे. व्यापार में रुकी डील पूरी होगी और संतान की ओर से खुशी मिलेगी. शाम को थकान और तनाव रह सकता है.
भाग्य प्रतिशत : 85%
उपाय : भगवान विष्णु की पूजा करें और श्रीहरि स्तोत्र का पाठ करें.
मकर राशि के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आर्थिक लाभ मिलेगा और कोई चाहत पूरी होगी. हालांकि वाहन चलाते समय सतर्क रहें.
भाग्य प्रतिशत : 82%
उपाय : रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
कुंभ राशि के लोगों की लव लाइफ आज रोमांटिक रहेगी. कारोबार और सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी. शिक्षा व प्रतियोगिता में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
भाग्य प्रतिशत : 84%
उपाय : राहु मंत्र का जाप करें.
मीन राशि वालों का दिन अनुकूल रहेगा. जीवनसाथी संग समय बिताएंगे और अचानक धन लाभ का योग है. छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी.
भाग्य प्रतिशत : 85%
उपाय : माता-पिता का आशीर्वाद लें.