menu-icon
India Daily

IND vs PAK: 'हम पहलगाम पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं', भारत की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का दिल छू लेने वाला संदेश

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यह जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सशस्त्र बलों को समर्पित करते हुए भावुक संदेश दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
IND vs PAK
Courtesy: Social Media

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की है. यह जीत केवल क्रिकेट मैदान तक सीमित नहीं रही बल्कि भावनाओं से भी जुड़ी रही है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सशस्त्र बलों को समर्पित किया है.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'हम पहलगाम के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं – हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं – हम इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, आशा है कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे.' उनके इस बयान को दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों से जमकर समर्थन मिला. सोशल मीडिया पर भी सूर्यकुमार के शब्द तेजी से वायरल हो गए और लोगों ने उन्हें एक सच्चा नेता बताया.

एशिया कप में भारत की दमदार गेंदबाजी

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनकी कमर तोड़ दी.  हार्दिक पांड्या ने खेल की पहली ही गेंद पर सैम अयूब को आउट किया. वहीं अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को शुरुआती झटका दिया. इसके बाद स्पिनर कुलदीप यादव (3/18) और अक्षर पटेल (2/18) ने लगातार विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया.

हालांकि साहिबजादा फरहान (40 रन, 44 गेंद) और शाहीन अफरीदी (नाबाद 33 रन, 16 गेंद) ने कुछ हद तक पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान केवल 127/9 का स्कोर ही खड़ा कर पाया.

बल्लेबाजी में भारत का दबदबा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज दिखाया. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 13 गेंदों पर 31 रन बनाकर शानदार शुरुआत दिलाई. वहीं तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रन जोड़े और आखिर में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन की जिम्मेदार पारी खेलते हुए भारत को 15.5 ओवर में 131/3 तक पहुंचा दिया.

भारत ने इस जीत के साथ एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हर विभाग में पछाड़ दिया. वहीं सूर्यकुमार यादव का भावुक बयान इस जीत को और भी खास बना गया.