Asia Cup 2025 IMD Weather

पीएम मोदी का पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, 38 मंत्रियों और 4 सांसदों ने किया भव्य स्वागत

PM Modi in Trinidad and Tobago: घाना की अपनी यात्रा खत्म करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे. 

Imran Khan claims
X (Twitter)

PM Modi in Trinidad and Tobago: घाना की अपनी यात्रा खत्म करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे. पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने अपने मंत्रियों और चार सांसदों की पूरी टीम के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो की यह पहली यात्रा है. वह देश की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू से मुलाकात करेंगे. पीएम कमला के साथ बातचीत भी करेंगे. उनके पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी ने अपने स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और कहा, "भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच दोस्ती और बढ़ती रहे." देखें पोस्ट-

पीएम मोदी को दिया जाएगा देश का सर्वोच्च पुरस्कार: 

त्रिनिदाद और टोबैगो के कृषि मंत्रालय के अधिकारी देव दुग्गल ने बताया कि काफी सोच-विचार और योजना के बाद पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार दोनों देशों को करीब लाने में मदद करेगा, खासकर इसलिए क्योंकि त्रिनिदाद और टोबैगो की लगभग 50% आबादी भारतीय मूल की है.

उन्होंने कहा कि यह यात्रा बहुत खास है और इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. पीएम मोदी ने आखिरी बार 22 साल पहले दौरा किया था, लेकिन उस समय वो प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं  गए थे बल्कि वह विश्व हिंदू सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए थे. 

India Daily