menu-icon
India Daily

Philippines Earthquake: फिलीपींस में फिर हिली धरती, भूकंप के तेज झटकों से दहशत, एक दिन पहले दो बड़े झटकों में गई थी 7 जानें

Philippines Earthquake: बता दें कि फिलीपींस दुनिया के उन देशों में शामिल है जो ‘प्रशांत अग्नि वलय’ (Pacific Ring of Fire) पर स्थित है. यह वह क्षेत्र है जहां पृथ्वी की टेक्टॉनिक प्लेट्स लगातार खिसकती रहती हैं, जिससे भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट अक्सर होते रहते हैं.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Philippines Earthquake
Courtesy: X

Philippines Earthquake: दक्षिणी फिलीपींस में शनिवार को एक बार फिर धरती कांप उठी. भूकंप का यह झटका 6.0 तीव्रता का था, जो पिछले दिन आए दो विनाशकारी भूकंपों के बाद महसूस किया गया. शुक्रवार को आए उन झटकों में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हुए थे. 

फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में शनिवार रात को आए इस 6.0 तीव्रता के भूकंप ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. स्थानीय समय के अनुसार यह झटका देर रात 10 बजे के आसपास महसूस किया गया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इसका केंद्र मिंदानाओ द्वीप के पास समुद्र के भीतर था, जिसकी गहराई लगभग 27 किलोमीटर थी. फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (Phivolcs) ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.

फ़िलीपींस के एक ही क्षेत्र में कुछ ही घंटों के अंतराल पर आए थे दो बड़े झटके

इससे पहले शुक्रवार को, दक्षिणी फ़िलीपींस के एक ही क्षेत्र में, कुछ ही घंटों के अंतराल पर, दो बड़े भूकंप आए, जिनमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. पहला भूकंप बहुत बड़ा था, जिसकी तीव्रता 7.4 थी, जिससे भूस्खलन हुआ और तटीय क्षेत्रों के निवासियों को सुनामी के एक संक्षिप्त डर के बीच अपने घरों को खाली करने पर मजबूर होना पड़ा.

जोरदार भूकंप के बाद जारी की गई थी सुनामी की चेतावनी

दूसरा भूकंप 6.8 तीव्रता का था, जिसके कारण स्थानीय अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की. फ़िलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ़ सीस्मोलॉजी एंड वोल्केनोलॉजी के प्रमुख टेरेसिटो बैकोलकोल ने बताया कि दूसरा भूकंप उसी फ़ॉल्ट लाइन, फ़िलीपींस ट्रेंच में, दावाओ ओरिएंटल प्रांत के मनय शहर से 37 किलोमीटर (23 मील) की गहराई पर आया.

बता दें कि फिलीपींस दुनिया के उन देशों में शामिल है जो ‘प्रशांत अग्नि वलय’ (Pacific Ring of Fire) पर स्थित है. यह वह क्षेत्र है जहां पृथ्वी की टेक्टॉनिक प्लेट्स लगातार खिसकती रहती हैं, जिससे भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट अक्सर होते रहते हैं. हर साल यहां सैकड़ों छोटे-बड़े झटके महसूस किए जाते हैं, लेकिन पिछले दो दिनों में आई यह भूकंपीय श्रृंखला खास तौर पर चिंताजनक बताई जा रही है.