ढाका में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पेट्रोल बम से हमला, एक व्यक्ति के सिर के उड़े चिथड़े

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है. इस बीच ढाका से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

Anuj

नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है. इस बीच ढाका से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

मोघबाजार में एक भयंकर घटना

आपको बता दें कि बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले बुधवार को राजधानी ढाका के मोघबाजार में एक भयंकर घटना हुई. कुछ शरारती तत्वों ने फ्लाईओवर से पेट्रोल बम फेंक दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम सैफुल सियाम बताया जा रहा है. यह हमला रात लगभग सात बजे वायरलेस गेट एरिया के पास हुआ, जो बांग्लादेश फ्रीडम फाइटर्स काउंसिल के ठीक सामने है.

एक व्यक्ति के सिर के चिथड़े उड़े

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बम सीधे सैफुल सियाम के ऊपर गिरा और फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटना के बाद इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है. ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मसूद आलम ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बम फ्लाईओवर से फेंका गया. अभी तक हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ढाका की सुरक्षा पर उठे सवाल

सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा सके. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सैफुल के परिवार ने बताया कि वह किसी फैक्ट्री में काम करता था और हमले के समय वहां मौजूद था.  अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और हमले के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है. इस हमले ने ढाका की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

बांग्लादेश में हिंसा का दौर

बीते कुछ समय से बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है. पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक रिश्तों में खटास खुलकर सामने आने लगी है. भारत सरकार ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया था. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया था, जब कुछ घंटे पहले ही ढाका ने नई दिल्ली में अपने मिशनों से जुड़े घटनाक्रम को लेकर भारत के समक्ष गंभीर आपत्ति दर्ज कराई थी. बीते दिनों हिंसक प्रदर्शनों और आरोप-प्रत्यारोप ने दोनों देशों के रिश्तों को संवेदनशील मोड़ पर ला खड़ा किया है.