नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दो दिन के दौरे पर पेरिस पहुंच गए.जहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया. पीएम मोदी की फ्रांस की यह छटी यात्रा है. इस यात्रा के दौरान फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ पीएम मोदी की पहली बातचीत होगी इसके बाद वह फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. आज के कार्यक्रम के बाद पीएम कल शाम को भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. इसके उपरांत पीएम के सम्मान में एलिसियन में एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा.
यात्रा से जुड़ी अहम बातें
– भारतीय समयानुसार पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे पेरिस पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया.
– शाम करीब 7:30 (IST) पीएम नरेंद्र मोदी सीनेट पहुंचेंगे. यहां वे सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे.
– रात करीब 8:45 (IST) पर पीएम मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे.
-- रात 11 बजे पीएम ला सीन मयूजिकेल कला केंद्र में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.
-- देर रात 12.30 बजे (IST) पीएम मोदी फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रॉन के द्वारा आयोजित एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे.
-- पीएम की यह यात्रा फ्रांस के राष्ट्रपति के विशेष तौर पर निमंत्रण पर आधारित है.
-- यहां वह फ्रांस के राष्ट्रीय बैस्टिल डे समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
पनडुब्बी डील होने की संभावाना
पीएम मोदी फ्रांस के प्रधानमंत्री, सीनेट (उच्च सदन) और नेशनल असेंबली (निचले सदन) के अध्यक्षों सहित फ्रांस के पूरे राजनीतिक नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे.और ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस यात्रा के दौरान भारत सरकार फ्रांस के साथ 26 राफेल-एम और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बी की खरीद को लेकर डील करे.
फ्रांस के बाद यूएई रवाना होंगे पीएम
फ्रांस की यात्रा समाप्त होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी यूएई के लिए रवाना होंगे. वे 15 जुलाई को वहां पहुंचेंगे. जहां वे यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
ये भी पढेंः चीन के S- 400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम पर भारत की क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस पडे़गी भारी
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!