Pakistani Anchor Cried: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा की गई सटीक और निर्णायक एयरस्ट्राइक्स के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान की एक टीवी एंकर फूट-फूट कर रोती नजर आ रही है.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एक एंकर हमले में मारे गए लोगों के लिए ऑन एयर रोती नजर आ रही है और खुदा से उन्हें ताकत देने की दुआ कर रही है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि किसी आधिकारिक भारतीय न्यूज एजेंसी ने नहीं की है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आईपी सिंह ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने लिखा— 'पाकिस्तान की TV एंकर... अभी तुम लोगों को और फूट-फूट कर रोना है. सिंदूर उजाड़ने वालों का अब यही अंजाम होगा. आतंकवाद का नामोनिशान मिटा देगा भारत... जय हिंद.'
पाकिस्तान की TV एंकर...
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 7, 2025
अभी तुम लोगों को और फूट फूट कर रोना है।
सिंदूर उजाड़ने वालों का अब यही अंजाम होगा।
आतंकवाद का नामोनिशान मिटा देगा भारत।
जयहिंद। pic.twitter.com/NsATvfcOK2
पहलगाम में भारतीय नागरिकों को पहचान के आधार पर मारे जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त लहजे में कहा था कि भारत ऐसा जवाब देगा जिसकी कल्पना दुश्मन नहीं कर सकते. भारतीय सेना की कार्रवाई ने इस चेतावनी को जमीन पर उतार दिया है.