AQI

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर झल्लाया पाकिस्तान, कहा- 'यह भारतीय लोकतंत्र..., खतरे में इस्लामिक स्थल' 

Pakistan Reaction On Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पाकिस्तान सरकार की ओर से बयान आया है. पाक सरकार ने इस समारोह की निंदा की है.

Shubhank Agnihotri

Pakistan Reaction On Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पाकिस्तान सरकार की ओर से बयान आया है. पाक सरकार ने इस समारोह की निंदा की है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अयोध्या में लगभग 500 साल पुरानी बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाया गया है. यह भारतीय लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा धब्बा है और यह बना रहेगा.

1992 में कट्टरपंथियों की भीड़ ने बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया था. इसके बाद जो तीन दशकों में हुआ है वह भारत में अतिवाद और बहुसंख्यकवाद को बढ़ावे के तौर पर दिखाता है. 


इस्लामिक धार्मिक स्थलों को नुकसान 

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत में आने वाले समय में मुसलमानों और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का भी अंदेशा जाहिर किया गया है. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक तौर पर मुसलमानों को हाशिये पर पीछे किया जा रहा है. अयोध्या के बाद ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही इमाम मस्जिद को भी तोड़ने की बात की जा रही है. 


सदियों के वनवास के बाद आए राम 

अयोध्या में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहुंचे. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा कि अब राम लला टेंट में नहीं रहेंगे. अब वे अपने दिव्य और भव्य मंदिर में रहेंगे. देशभर के रामभक्तों के लिए ये कभी भी न भूलने वाला क्षण है. सदियों के वनवास और प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आए हैं.