पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. नियत्रंण रेखा (LoC) के अलावा इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी तनानती का माहौल है. पड़ोसी देश भारत को उकसाने के लिए लगातार गोलीबारी कर रहा है. वहीं भारत भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पाकिस्तान का पहलगाम हमले के पीछे हाथ है. इसके
कई ठोस सबूत भारत के पास है. अपनी गलती मानने की जगह वो भारत को लगातार युद्ध के लिए उकसा रहा है.
इसी कड़ी में पाकिस्तान ने सोमवार को एक और मिसाइल का परीक्षण किया. पाकिस्तान की सेना ने ये जानकारी दी. उसका कहना है उसने अभ्यास 'इंडस' के तहत सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया. इस मिसाइल की मारक क्षमता 120 किमी तक है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पड़ोसी देश ने दूसरी
बार मिसाइल का परीक्षण किया है.
पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षण को लेकूर आईएसपीआर ने एक बयान जारी किया. उसमें बताया गया कि संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष और सेना प्रमुख ने इस सफल परीक्षण में भाग लेने वाले पाक सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी. पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी आक्रमण को विफल करने के लिए उन्होंने पाकिस्तान की सेना को सक्षम बताया.
पाकिस्तान ने ये नया परीक्षण भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद किया. इस मुलाकात में इन दोनों ने पीएम मोदी को सशस्त्र बलों की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. शनिवार के बाद 72 घंटों के अंदर ये पाकिस्तान की तरफ से दूसरा परीक्षण है. उसने जो पहले अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण किया था, उसकी रेंज 450 किमी है.
भारत की बात करें तो उसने पड़ोसी देश के मिसाइल परीक्षण को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन अधिकारियों ने इस परीक्षण से पहले कहा था कि इसे बेवजह उकसावे की कार्रवाई माना जाएगा. आप जानते हैं कि पीएम मोदी ने भारत की तीनों सेनाओं को पहलगाम हमले के बाद जवाब देने की खुली छूट दे रखी है. पाकिस्तान की सरकार और आर्मी इसके बाद घबराए हुए हैं. इसके बाद से वो अपनी सेनाओं को एकजुट कर रहा है. वो अरब सागर में गहन अभ्यास और लाइव फायरिंग कर रहा है. भारतीय नौसेना भी पश्चिमी तट पर उसे जवाब देने के लिए अभ्यास कर रही है.